Rajasthan GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023-24 :-
GNM Nursing Application Form 2023-24 :- राजस्थान राज्य में हर साल की भाति इस साल भी राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (RNC) विभाग के द्वारा राज्य के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी (GNM) का कोर्स करने वाले इच्छुक छात्र एवं छात्राओं के एडमीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है | राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (RNC) विभाग के द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2023 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित किया गया है की राजस्थान जीएनएम कोर्स 2023-24 में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभियार्थी दिनांक 10 दिसम्बर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते है |
Rajasthan GNM Course 2023-24 के लिए अभ्यर्थी स्वम की SSO Id के माध्यम से खुद या फिर अपने नजदीकी ई – मित्र केंद्र या CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है | आज की इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023-24 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बतायेंगे | जैसे :- GNM नर्सिंग कोर्स क्या है? आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता, न्यूनतम आयु, आवेदन शुल्क और GNM नर्सिंग कोर्स के लिए फॉर्म कैसे भरे ? आदि |
राजस्थान जीएनएम काउंसलिंग फॉर्म स्टार्ट, अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े :- Click Here
Rajasthan Gnm Counselling Form 2024 |
GNM Nursing Course क्या है ? :-
GNM (General Nursing and Midwifery) एक प्रशिक्षण कोर्स है जिसके अंतर्गत नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को तैयार किया जाता है | यह कोर्स अभ्यर्थियों को नर्सिंग और मिडवाइफरी के क्षेत्र में आधुनिक एवं तकनीकी दक्षता प्रदान करवाता है | यह कोर्स आम तोर पर भारत में सरकारी और निजी महाविद्यालयों द्वारा करवाया जाता है | यह कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है | इसमें अभ्यर्थियों को थ्योरी के साथ – साथ प्रैक्टिकल का ज्ञान भी प्रदान किया जाता है | GNM (General Nursing and Midwifery) का कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थी अस्पतालों, क्लिनिक्स, स्वास्थ्य केंद्रों और राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में काम कर सकते है या खुद का निजी क्लिनिक शुरू कर सकते है |
Rajasthan GNM Nursing Course के लिए योग्यता :-
GNM Nursing Application Form 2023-24 :- राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (RNC) विभाग के द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर से या इसके द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड सीनियर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
नोटिफिकेशन के अनुसार GNM कोर्स के लिए जिव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री, व बॉयलोजी) विषय ग्रुप के छात्र – छात्रों को प्राथमिकता की जाएगी | यदि उपरोक्त विषय वर्ग की योग्यता वाले अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होंगे, तो शेष रही रिक्त सीटों के लिए अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थीयों को सम्मिलित कर मेरिट के आधार पर चयन किया जा सकता है | Gen व OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत एवं ST व SC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य है |
दिनांक 31.12.2023 को पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 34 वर्ष होनी चाहिए | OBC, ST व SC वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार 5 वर्ष की अधिकतम छूट प्रदान की जाएगी | विभागीय कोटे में प्रवेश हेतु स्थायी कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी | परन्तु स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के लिए अभिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होगी |
Rajasthan GNM नर्सिंग के लिए आवेदन एवं प्रशिक्षण शुल्क :-
GNM Nursing Application Form 2023-24 :- Rajasthan Nursing Council (RNC) विभाग के द्वारा Rajasthan GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य / OBC / MBC एवं EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 220 /- रुपये और SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 110 /- रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है | जिसको अभ्यर्थियों के द्वारा स्वयं ऑनलाइन पेमेन्ट गेटवे एवं नजदीकी ई – मित्र केंद्र या CSC सेंटर के माध्यम से जमा करवा सकते है |
Rajasthan Nursing Council (RNC) विभाग के द्वारा Rajasthan GNM प्रशिक्षण के लिए राजकीय महाविद्यालयों की वार्षिक प्रशिक्षण फीस 10,000 /- रुपये (Boys Gen, OBC, Creamy Layer Candidates) एवं 4,000 /- रुपये (SC व ST,MBC, EWS, Non Creamy Layer OBC, And All Female Candidates) निर्धारित की गई है | राज्य के निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों की वार्षिक फीस सभी अभ्यर्थियों के लिए 50,000 /- हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है |
नोट :- सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग करवाने के लिए 500 /- रुपये की फीस जमा करवानी होगी जो की Non Refundable होगी |
GNM नर्सिंग Admission फॉर्म कैसे भरे ? :-
GNM Nursing Application Form 2023-24 :- GNM Nursing Application Form 2023-24 की सम्पूर्ण जानकर निचे चरण दर चरण आपको बताइ जा रही है :-
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले SSO Id और Password के माध्यम से SSO पोर्टल (एकल साइन ऑन) में लॉगिन करना है | अगर अभ्यर्थी के पास SSO Id और Password नहीं है तो पहले Id और Password जनरेट करना होंगे | इसके लिए अभ्यर्थी Registration वाले ऑप्शन पर जाकर नये SSO Id और Password क्रिएट कर सकते है |
- SSO पोर्टल में सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद दिखाए गई स्क्रीन में से RAJGNM वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, जैसा की स्क्रीन में दिखाया गया है | इस पेज में Submit Application Form पर क्लिक करे |
- अगला आवेदक फॉर्म, जैसा की स्क्रीन में दिखाया गया है, दिखाई देगा इसमें अभ्यर्थी को राष्ट्रीयता का चयन करना है | यदि अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी है तो हाँ करे नहीं तो ना |
- अब अभ्यर्थी को अपने परिवार के जनाधार नंबर दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP जायेगा | OTP का सत्यापन करने के बाद अभ्यर्थी के सामने अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम शो होंगे, इनमे से अभ्यर्थी को अपना नाम सलेक्ट करना है |
- अभ्यर्थी का नाम सलेक्ट करने के बाद सम्पूर्ण Admission Form ओपन हो जायेगा |
- अब फॉर्म में पूछे गए अभ्यर्थी के व्यक्तिगत विवरण की सम्पूर्ण जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी है | याद रहे अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्म की तारीख 12th की मार्कशीट के अनुसार भरना है |
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपना पते का विवरण भरना है |
- अब अभ्यर्थी को अपनी योग्यता परीक्षा का मूल विवरण स्टेप बॉय स्टेप ध्यानपूर्वक भरना है |
- अब अभ्यर्थी को अपने बैंक खाता विवरण (IN CASE OF FEE REFUND) डालना है |
- अब अभ्यर्थी को अपना फोटो, हताक्षर एवं निम्न मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड कॉपी अपलोड करनी है। अपलोड करने हेतू सिर्फ JPG एवं JPEG फॉर्मेट ही स्वीकार किया जायेगा | 1. अभ्यर्थी का फोटो (न्यूनतम 50 के बी और अधिकतम 100 के बी), 2. अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (न्यूनतम 20 केबी और अधिकतम 50 केबी), 3. अभ्यर्थी की सेकेंडरी मार्कशीट (न्यूनतम 250 केबी और अधिकतम 500 केबी), 4. अभ्यर्थी का कास्ट सर्टिफिकेट (न्यूनतम 250 केबी और अधिकतम 500 केबी) आदि |
- समस्त जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दे |
- जब आवेदन का भुगतान सफलता पूर्वक होने के बाद, आवेदन सबमिट हो जाएगा और आवेदन संख्या भी जनरेट हो जाएगी | अब आप आवेदन का प्रिंट या उसे FDF में भी सेव करके रख सकते है |
GNM नर्सिंग कॉलेज और सीटों का विवरण :-
GNM Nursing Application Form 2023-24 :- राजस्थान में GNM Nursing Course का प्रशिक्षण राज्य के राजकीय एवं निजी दोनों प्रकार के महाविद्यालयों द्वारा करवाया जाता है | राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (RNC) विभाग के द्वारा कुल 166 राजकीय एवं निजी दोनों प्रकार के महाविद्यालयों की सूचि जारी की गई है | इन महाविद्यालयों के अंतर्गत कुल 8250 प्रशिक्षण सीटे है | RNC विभाग के द्वारा महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की सीटों की संख्या का अनुपात 80:20 रखा गया है |
राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन 2023-24 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े :- जीएनएम नर्सिंग एडमिशन 2023-24 नोटिफिकेशन |
FAQs :-
1. राजस्थान GNM Nursing के लिए कितनी प्रशिक्षण सीटे है ?
राज्य में नर्सिंग कोर्स के लिए राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में कुल 8250 प्रशिक्षण सीटे है |
2. राज्य में GNM Nursing कोर्स के लिए कितने प्रशिक्षण केंद्र है ?
राज्य में नर्सिंग कोर्स के लिए कुल राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण केंद्र 166 है |
3. राजस्थान GNM Nursing के लिए प्रशिक्षण सीटों का अनुपात क्या है ?
राजस्थान GNM Nursing प्रशिक्षण के लिए सीटों का अनुपात 80:20 है |
4. GNM Nursing Application Form 2023-24 के आवेदन की अन्तिम तिथि क्या है ?
GNM Nursing Application Form 2023-24 के आवेदन की अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर 2024 रखी गई है |
5. GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023-24 की First Counseling List कब जारी होगी |
GNM Nursing Application Form की Counseling List की सुचना RNC विभाग के द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी |
6. GNM Nursing प्रवेश के लिए First Counseling की Date क्या है ?
RNC विभाग के द्वारा GNM Nursing Counseling के लिए कोई डेट नहीं बताई गई है |
7. Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए न्यूनतम योग्यता कितनी है ?
Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए न्यूनतम योग्यता 12th Pass है |
6 thoughts on “GNM काउंसलिंग फॉर्म स्टार्ट, GNM Nursing Application Form 2023-24”