Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan GNM Admission Merit List Pdf 2023

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
Rajasthan GNM Merit List 2023-24 : Insarkariresult
---Advertisement---

Rajasthan GNM Merit List 2023-24 :-

राजस्थान General Nursing and Midwifer का कोर्स करने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए खुश खबरी Gnm नर्सिंग Admission के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने फर्स्ट Provisional Merit List जारी कर दी गई है | Rajasthan GNM एडमिशन Merit List Pdf विभाग के द्वारा 26 दिसंबर 2023 को विभाग की वेबसाइट पर उपलोड कर दी है | Provisional Merit List में कुल 49943 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है | अभ्यर्थी अनंतिम योग्यता सूची चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Pdf Download कर सकते है | GNM एडमिशन Merit List को कैसे डाऊनलोड करे एवं अभ्यर्थी लिस्ट में आपना नाम कैसे चेक करे आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है, अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

 

राजस्थान जीएनएम मेरिट लिस्ट 2023 -24 :-

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी प्रवेश 2023-24 के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी कर दी गई है | जिसे अभ्यर्थी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | इस सूचि में अभ्यर्थी का नाम, मेरिट नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, केटेगरी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है | जिससे की छात्र एवं छात्रा आसानी से अपनी मेरिट नंबर प्राप्त कर सकते है | योग्यता सूची के साथ विभाग के द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमे यह बताया गया है की इस योग्यता सूची से अगर किसी छात्र एवं छात्रा को कोई आपत्ति है तो वह विभाग की अधिकारिक ई – मेल ID rajgnm20202@gmail.com के माध्यम से पाँच दिवस में (31 दिसंबर, 2023) तक दर्ज करवा सकते है | इन पाँच दिनों के पश्चात किसी भी प्रकारी की आपत्ति को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जायेगा |

 

जनरल नर्सिंग योग्यता सूची डाउनलोड कैसे करे :-

जिन अभ्यर्थियों में नर्सिंग डिप्लोमा करने के लिए gnm नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023-24 को भरा है, वह अभ्यर्थी योग्यता सूचि में अपना नाम सर्च करने के लिए निम्न चरणों का उपयोग कर सकते है :-

  • सबसे पहले आपको गूगल में विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक निचे टेबल में दिया गया है |
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज में आपको “Provisional Merit List, सत्र 2023-24” वाले लिंक पर क्लीक करना है |
  • इस लिंक पर क्लीक करते हो आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर डिवाइस में GNM नर्सिंग की योग्यता सूचि डाउनलोड हो जाएगी |
  • इस सूचि में आप अपने नाम, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, केटेगरी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के द्वारा अपना मेरिट नंबर प्राप्त कर सकते है |
Important Links
GNM Nursing Provisional Merit List PDF Click Here
GNM Nursing Merit List Notification PDF Click Here
Official Website Link Click Here
All Latest Jobs Click Here
Follow  WhatsApp Channel  Click Here

Rajasthan GNM 2023 कोर्स की अवधि :-

General Nursing and Midwifer (GNM) प्रशिक्षण की अवधि एवं पाठ्यक्रम भारतीय नर्सिंग परिषद के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरुप तीन वर्ष – जिसमें छ: माह का इंटर्नशिप भी शामिल है | जीएनए`म प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थायी कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित किये गए है | (नोट :- एएनएम को मिडवाईफरी प्रशिक्षण की छ: माह की छूट देय नहीं है |)

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के लिए सीटों का अनुपात :-

General Nursing and Midwifer (GNM) कोर्स में एडमिशन के लिए प्रदेश में संचालित राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में मौजूद सीटों के लिए पुरुषों व महिलाओं का निश्चित अनुपात निर्धारित किया गया है | राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में महिलाओ एवं पुरुष अभ्यर्थिओ के एडमिश या चयन का अनुपात 80:20 होगा | किसी वर्ग / श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को प्रवेश देय होगा |

Rajasthan General Nursing and Midwifer (GNM Overview :-

बोर्ड का नामचिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग, राजस्थान |
पाठ्यक्रम का नामRajasthan GNM Admission 2023-24
कुल सीटों की संख्या8250
आवेदन शुल्कSC / ST & All Female = 110/- | Gen, OBC, EWS, MBC (Male) = 210/-
राजकीय प्रशिक्षण फीस10,000/- (Boys Gen, OBC Creamy Laye Candidates) प्रति वर्ष  |4,000/- (SC,ST, MBC, OBC Non Creamy Layer & All Female) प्रति वर्ष  |
निजी प्रशिक्षण फीसAll Candidates = 50,000/- प्रति वर्ष  |
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Jobs & SchemeClick Here

1. GNM Nursing एप्लीकेशन 2023-24 की First Counseling List कब जारी होगी |

GNM Nursing एप्लीकेशन 2023-24 की First मेरिट List 26 दिसम्बर, 2023 को जारी कर दी गई है |

2. GNM Nursing की योग्यता सूचि डाउनलोड कैसे करे |

अभ्यर्थी पोस्ट में बताये गए स्टेप्स या डिरेक्ट लिंक के द्वारा सूचि को डाउनलोड कर सकते है

---Advertisement---

Related Posts

1 thought on “Rajasthan GNM Admission Merit List Pdf 2023”

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About