Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan Gnm Counselling Form 2024 |

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
Rajasthan Gnm Counselling Form 2024
---Advertisement---

Rajasthan Gnm Counselling Form 2024 :-

राजस्थान GNM नर्सिंग एडमिशन काउंसलिंग नोटिफिकेशन जारी | Rajasthan GNM Nursing Admission Counseling Notification Released. राजस्थान Gnm Counselling का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे हिंदी में | How to fill Rajasthan GNM Nursing Admission Counseling online form in Hindi. How To Apply GNM Course Admistion Form. GNM Counseling Required Documents, Form Fee, Counselling Date.

निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा हर साल की भांति इस साल भी Gnm नर्सिंग Admission के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है | जिसकी सूचना ऑफिसियल नोटिफिकेशन के द्वारा निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा कार्यालय पत्र क्रमांक : प्रशि./जीएनएम/जी-88 (पार्ट-1)/2023/270 दिनांक 01/12/2023 के जरिय जारी किया गया था | जिसके तहत निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय व निजी क्षेत्रो द्वारा संचालित राजकीय एवं निजी स्कूलों में सत्र 2023-24 के लिए आयोजित होने वाले General Nursing and Midwifer (GNM) 3 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए गये थे |

Rajasthan Gnm नर्सिंग Admission के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने फर्स्ट Provisional Merit List जारी कर दी गई है | Rajasthan GNM एडमिशन Merit List Pdf विभाग के द्वारा 26 दिसंबर 2023 को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलोड कर दी है |  इस Provisional Merit List में कुल 49943 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है | अभ्यर्थी अनंतिम योग्यता सूची चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Pdf Download कर अपना नाम एवं मेरिट नंबर प्राप्त कर सकते है |

GNM Nursing Admission Counseling Notification Released :-

निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2023-24 हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा 29 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया है | अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा अपनी इच्छा अनुसार राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण केंद्रों का चयन कर सकते है | अभ्यर्थियों को समस्त राजकीय प्रशिक्षण केंद्रों का ऑप्शन प्राथमिकता से देय होगा तथा निजी प्रशिक्षण संस्थान हेतु अधिकतम 10 जिलों का प्राथमिता से ऑफ्शन देय होगा | अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी किये गये कौंसलिंग नोटिफिकेशन के आधार पर कौंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है | Rajasthan GNM Nursing Admission Counseling Notification, आवेदन लिंक सहित सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध है |

Rajasthan General Nursing and Midwifer (GNM) Overview :-

GNM Nursing Counselling 2024
बोर्ड का नामचिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग, राजस्थान |
पाठ्यक्रम का नामRajasthan GNM Admission 2023-24
Qualification10th + 12th Pass
कुल सीटों की संख्या8250
राजकीय प्रशिक्षण फीस10,000/- (Boys Gen, OBC Creamy Laye Candidates) प्रति वर्ष

4,000/- (SC,ST, MBC, OBC Non Creamy Layer & All Female) प्रति वर्ष

निजी प्रशिक्षण फीसAll Candidates = 50,000/- प्रति वर्ष
Official Notification
Click Here
Official Website
Click Here
Latest Jobs & Scheme
Click Here
GNM Nursing Counselling 2024 Important Date
Options For Govt. Colleges And Private Colleges District (Max. 10 District)29-12-2020 To 03-01-2024
Form Edit And Publishing Of Provisional Merit List For Govt. Collegs (State-Wise) And Private Colleges (District Wise Merit)04-01-2024 To 06-01-2024
Publishing Of Final Merit For Govt. Colleges And Private Colleges District08-01-2024
Options For Private Colleges (Max. 10 District)09-01-2024 To 12-01-2024
1st Roung Counselling Date16-01-2024 To 17-01-20024

GNM Counselling 2024 Notification Information In Hindi :-

राजस्थान जीएनएम ऑनलाइन काउन्सलिंग की प्रक्रिया का कलेण्डर विभाग के द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर 29 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया है | नोटिफिकेशन के आधार पर काउन्सलिंग की प्रक्रिया निम्न तीन चरणों के माध्यम से सम्पन करवाई जाएगी :-

01. प्रथम चरण :-

  • अभ्यर्थियों को राज्य के समस्त राजकीय संस्थानों का ऑफ्शन प्राथमिता से देना होगा | (दिनांक 29.12.2023 से 03.01.2024 तक)
  • अभ्यर्थियों को निजी प्रशिक्षण हेतु अधिकतम 10 जिलों की प्राथमिकता से ऑप्शन देना होगा | (दिनांक 29.12.2023 से 03.01.2024 तक)

02. द्वितीय चरण :-

  • इस प्रक्रिया में राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राज्य स्तरीय एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों के लिए जिला स्तरीय मेरिट को प्रकाशित किया जावेगा |
  • अभ्यर्थी को प्रकाशित मेरिट में दर्शायी गई सूचनाओं में सुधार के लिए 3 दिवस तक अपने आवेदन को पोर्टल पर edit option के सही कर सकेंगे | (दिनांक 04.01.2024 से 06.01.2024 तक)
  • सुधार की अंतिम तिथि के पश्चात अंतिम मेरिट प्रकाशित की जावेगी तत्पश्चात किसी भी स्थिति में सुधार नहीं किया जा सकेगा | (दिनांक 08.01.2024)

03. तीसरा चरण :-

  • निजी संस्थानों में आवंटन के लिए चुने गये जिलो के सभी संस्थानों की वरीयता के अनुसार ऑप्शन लिए जावेंगे | (दिनांक 09.01.2024 से 12.01.2024 तक)
  • अभ्यर्थी को कॉलेज का चयन करते समय चुने गये कॉलेज में उपलब्ध कुल सीट तथा उस सीट पर आमंत्रित आवेदनों की संख्या दर्शाई जावेगी | जिससे की अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज का चयन करने में सुविधा होगी |

अतः विभाग के द्वारा जनरल नर्सिंग एन्ड मिडवाइफरी प्रशिक्षण सत्र 2023-24 की प्रथम कौंसलिंग करवाये जाने हेतु निम्नानुसार वार्षिक टेंटेटिव कलेण्डर प्रस्तावित किया गया है |

GNM Counselling Form Required Documents :-

  • 10वीं की मार्कशीट |
  • 12वीं की मार्कशीट |
  • मेरिट लिस्ट में आपके नाम का प्रमाण पत्र |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर |
  • जाति प्रमाण पत्र |
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी |
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है |

FAQs :-

1. Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए न्यूनतम योग्यता कितनी है ?

Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए न्यूनतम योग्यता 12th Pass है |

2. GNM की फुल फॉर्म क्या है ?

GNM की फुल फॉर्म General Nursing and Midwifer है |

3. GNM Nursing प्रवेश के लिए First Counseling की Date क्या है ?

अभ्यर्थी दिनांक 29.12.2023 से 03.01.2024 तक ऑनलाइन काउन्सलिंग करवा सकते है |

---Advertisement---

Related Posts

12 thoughts on “Rajasthan Gnm Counselling Form 2024 |”

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About