WWW.INSARKARIRESULT.COM

Pashu Paricharak Bharti 2024 पर 5935 पदों का नोटिफिकेशन जारी : RSMSSB Pashu Paricharak Vacancy की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे |

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Notification

Pashu Paricharak Bharti 2024 पर 5935 पदों का नोटिफिकेशन जारी:- RSSB Animal Attendant Vacancy 2024, पशु परिचर भर्ती 2024 फॉर्म ऑनलाइन, Pashu paricharak bharti 2024 syllabus in hindi, Rajasthan pashu paricharak bharti 2024, पशु परिचारक भर्ती सिलेबस pdf download, Rsmssb Animal Attendant Vacancy 2024-25, Rajasthan Animal Attendant, Rajasthan pashu parichar bharti का फॉर्म कैसे भरे? आदि की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे |

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (RSSB) द्वारा राजस्थान Pashu Paricharak (Animal Attendant) सीधी भर्ती 2024 के लिए दिनांक 12, जनवरी 2024 को official notification जारी कर दिया गया था |चयन बोर्ड के द्वारा पशुपानल विभाग के अंतर्गत राजस्थान पशु परिचर के रिक्त 5934 पदो को लिखित परीक्षा के माध्यम से भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | Rmssb बोर्ड द्वारा इन रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से SSO पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे है online आवेदन | Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी online माध्यम से अपने आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व निर्धारित शुल्क देकर जमा करवा सकते है |

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Notification :-

राजस्थान pashu paricharak bharti 2024 (Animal Attendant Recruitment) के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया था, जिसके लिए पात्र उमीदवारो से online आवेदन 19, जनवरी 2024 से 17, फरवरी 2024 तक Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur द्वारा SSO पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे है |

Rajasthan Animal Attendant 2024 भर्ती की अधिसूचना, online आवेदन की तारिक, पात्रता मापदंड, उमीदवार की आयु सीमा, उमीदवार की शैक्षिक योग्यता, भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम, भर्ती परीक्षा की तिथि, पैटर्न और भर्ती से सम्बंधित अन्य विवरण इस लेख में प्रस्तुत किये गए है | जो उम्मीदवार पशु परिचर (Animal Attendant) भर्ती 2024 के रिक्त पदों के लिए आवदेन करने के इच्छुक है, तो उन्हें भर्ती से सम्बंधित सभी विवरणों को जानने के लिए इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना चाहिए |

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 Overview :-

Rajasthan pashu paricharak bharti 2024
विभाग का नामपशुपानल विभाग
Bord NameRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post Nameपशु परिचर (Animal Attendant)
Total Number of Post5934 Post
Start Date To Apply Online Form19, जनवरी 2024
Last Date To Apply Online Form17, फरवरी 2024
आवेदन प्रक्रियाOnline
सैलरी/ पे-स्केलपे मैट्रिक्स लेवल 1
आवेदन प्रक्रियाOnline

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Post Details :-

राजस्थान एनिमल अटेंडेंस भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन राजस्थान पशुपालन विभाग द्वारा जारी किये गए कुल 5934 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है | इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 पद रखे गए है | अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार निम्न रिक्त पदों हेतु आवेदन कर सकते है |

पशु परिचर (Animal Attendant)
Post CategoryNumber Of Post
गैर अनुसूचित क्षेत्र 5281
अनुसूचित क्षेत्र653
Total Post
5934
Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Notification
Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Notification

Animal Attendant Bharti 2024 Important Dates :-

राजस्थान पशु परिचारक (Animal Attendant) भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके लिए online आवेदन दिनांक 19, जनवरी 2024 से 17, फरवरी 2024 तक Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur के द्वारा SSO पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे है |

राजस्थान पशु परिचारक (Animal Attendant)
Event NameDate
Notification Release Date16, Oct. 2023
Ammended Notification Release Date12, January 2024
Application Start Date19, January 2024
Application Last Date17, February 2024
Estimated date of examinationApril To May 2024

Pashu Paricharak Bharti 2024 Application Fees :-

Pashu Paricharak Fee : राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रकाशित आधिकारिक अधिसुचना के अनुसार अलग – अलग कैटेगरी के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जो की उक्त सारणी में नियमानुसार दर्शाया गया है :-

OTR (One Time Registration) Application Fee
CategoryFees
Gen / OBC Ncl600 /-
OBC / EWS / SC / ST400 /-
Other Category400 /-
Note :- यदि अभ्यर्थी के द्वारा SSO ID के माध्यम से OTR (One Time Registration) किया हुआ है तो उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |

यदि आवेदक के द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाया गया है तो पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (C.S.C), नेट बैंकिंग, A.T.M. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 19-01-2024 से दिनांक 17-02-204 को रात्रि 23:59 बजे तक जमा करवा सकते है | अगर अभ्यर्थी के द्वारा OTR Registration नहीं करवाया गया तो उसका आवेदन पत्र अमान्य समझा जावेगा | 

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए योग्यता :-

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए उमीदवार के पास निम्न योग्यता आवश्यक है :-

1. राजस्थान पशु परिचर भर्ती हेतु उमीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो |

2. उमीदवार को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है |

3. उमीदवार के पास देवनागरी लिपि में कार्य एवं लेखन का ज्ञान होना आवश्यक है |

Raj Pashu Parichar Bharti 2024 Age Limit :-

आवेदक के द्वारा 1, जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो | राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23-09-2022 द्वारा विभ्भिन सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है | इस अनुसार आवेदन करता को अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी :-

Pashu Paricharak Age Limit
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
SC / ST / OBC / EWS / MBS Male Candidate5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
Gen. Category Female Candidate5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
SC / ST / OBC / EWS / MBS Female Candidate10 वर्ष की अतिरिक्त छूट

Rajasthan Pashu Paricharak Salary :-

राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार पशु परिचर का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित किया गया है | परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा |पशु परिचारक का मासिक वेतन ₹18,000 से ₹50,000 तक हो सकता है | यह सैलरी उमीदवार के अनुभव, कौशल एवं स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है |

RMSSB Animal Attendant भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ये निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-

1. 10th कक्षा की मार्कशीट
2. अभ्यर्थी की फोटो (एक माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
3. अभ्यर्थी के सिग्नेचर
4. जाती प्रमाण पत्र
5. आधार एवं जनाधार कार्ड
6. अभ्यर्थी के sso id
7. अन्य उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र
8. अभ्यर्थी का मोबाइल नंम्बर एवं ईमेल आईडी
9. अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ लेना चाहता है |

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 Exam Pattern :-

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र के पैटर्न को दो भागो में बाटा गया है | प्रश्न पत्र के भाग-(अ) में कुल 105 प्रश्न होंगे तथा भाग-(ब) में 45 प्रश्न होंगे | भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रकार के प्रश्न होंगे जिसेमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा | उमीदवार के द्वारा प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम एक अंक देय होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काट लिया जावेगा | उमीदवार को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा | अगर उमीदवार द्वारा 40% से कम अंक प्राप्त किये है तो उसे भर्ती के लीये पात्र नहीं माना जायेगा | 

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 Exam Pattern
प्रश्न पत्र का भागप्रश्नो की संख्याकुल अंकपरीक्षा की अविधि
भाग-(अ)10510503 घंटे
भाग-(ब)4545
कुल योग150150
www.insarkariresult.com

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Selection Process :-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर के रिक्त पदों के लिए उमीदवारो का चयन 4 चरणों के माध्यम से किया जायेगा | जो की लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परिक्षण के आधार पर आयोजित किये जायेगे |

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • शारीरिक परिक्षण (Medical Exam)
  • अंतिम मेरिट सूचि (Final Merit List)

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus :-

Rajasthan Pashu Parichar Syllabus
PartSubjectNumber Of Questions
Part – AGeneral Intelligence and Reasoning105
Part – Bपशुपालन से सम्बंधित सामान्य ज्ञान45
इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जायेगा | परीक्षा की अवधि 03 घंटे की होगी |

Note :- राजस्थान पशु परिचारक भर्ती का सिलेबस की Pdf Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Click Here

Animal Attendant Vacancy 2024 Apply Process :-

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट रिक्रूटमेंट 2024 का फॉर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए हमने अलग से एक लेख लिख रखा है | अगर आप online form भरे की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है तो आप इस लेख तो पढ़ सकते है :- Click Here

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2024 Important Links :-

Important Links
Official Notification DownloadClick Here
Amended Notification (New)Click Here
Apply NowClick Here
In Sarkari Result Latest JobsClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

FAQs :-

Q.1 राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म कब भरे जाएंगे ?

Ans. राजस्थान Animal Attendant 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 19 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। जो 17 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे।

Q.2 राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है ?

Ans. राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है।

Q.3 क्या राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 में CET लागू है ?

Ans. नहीं, राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए CET लागू नहीं है।

Q.4 Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

Ans. राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Q.5 जिन अभ्यर्थी ने OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा कर दिया हे, तो क्या अब उन्हें आवेदन करने के लिए दोबारा शुल्क जमा करवाना होगा ?

Ans. नहीं, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा रखा है तो उन्हें आवेदन के लिए दोबारा कोई अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |

Q.6 राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 की योग्यता क्या है?

Ans. राजस्थान पशु परिचर भर्ती हेतु उमीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो |

 
 
 

Latest Post

latest job