WWW.INSARKARIRESULT.COM

Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 RSMSSB – स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी

RSMSSB Rajasthan Stenographer Vacancy 2024

RSMSSB Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 :- RSMSSB Stenographer Vacancy 2024, RSSB Stenographer Vacancy 2024 Apply Online Start Date, RSMSSB Stenographer Upcoming Vacancy, Rajasthan All Upcoming Vacancy 2024, Stenographer Vacancy Last Date, Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 Syllabus.

राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान के विभागों में रिक्त स्टेनोग्राफर के पदों को भरने के लिए भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। तथा उसके बाद आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं। Rajasthan Stenographer recruitment 2024 के लिए अभी रिक्त सीटों का कोई प्रकाशन नहीं किया गया है।

Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन, खाली पदों की संख्या, आयु सीमा, syllabus, Exam Date एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही बताई जा सकती है। इस लेख में हम आपको RSSB Stenographer Bharti 2024 Notification से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवायेंगे जैसे – Recruitment Full Notification, Vacant Post Details, Recruitment Application Fee, Educational Qualification, Age Limit, Important Documents, Important Date & Links आदि।

Rajasthan Stenographer Vacancy 2024 Notification :-

अनुमान जताया जा रहा है की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा विभागों में स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों को भरने के लिए फरवरी 2024 के अंतिम सप्ताह तक बोर्ड द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष Maj Gen Alok Raj जी के द्वारा 18 फरवरी को ट्विटर पर ट्वीट कर सूचित किया है की शीघ्रलिपिक (Stenographer) सीधी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक प्रकाशित किया जा सकता है। फिलहाल अभी स्टेनोग्राफर के कुल रिक्त पदों की कोई सूचना नहीं दी गई है। राजस्थान stenographer bharti के नोटिफिकेशन को सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे वाट्सएप्प एवं टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है, जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है।

Rajasthan स्टेनोग्राफर भर्ती 2024
Rajasthan स्टेनोग्राफर भर्ती 2024

Rajasthan Stenographer Bharti 2024 Overview :-

RSMSSB Stenographer Recruitment 2024
Bord Nameराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
Post Nameशीघ्रलिपिक (Stenographer)
Total Number of PostUpdate Soon
Pay Scale / SalaryL-10
Mode of ApplyOnline
Form Starting DateUpdate Soon
Form Sub. Last DateUpdate Soon
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RSMSSB Stenographer Vacancy 2024 Post Details :-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष Maj Gen Alok Raj जी के द्वारा फिलहाल स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों की कोई सुचना नहीं दी गई है। परन्तु उनके द्वारा बताया गया है की इस भर्ती का नोटिफिकेशन वह जल्द ही प्रकाशित करेंगे। अतः उक्त भर्ती के रिक्त पदों की संख्या नोटिफिकेशन के माध्यम से ही पता किया जा सकता है। आप हमारे वाट्सएप्प एवं टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर राजस्थान एवं All India की वैकेंसी का सबसे पहले नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है। 

CategoryNumber of Post
GenUpdate Soon
S.CUpdate Soon
S.TUpdate Soon
OBCUpdate Soon
MBCUpdate Soon
EWSUpdate Soon

Rajasthan Stenographer Recruitment Application Fee :-

Rajasthan Stenographer Application Fee : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रकाशित प्रयोगिक परीक्षाओं के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क की आधिकारिक अधिसुचना के अनुसार अलग – अलग कैटेगरी के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जो की उक्त सारणी में नियमानुसार दर्शाया गया है :-

OTR (One Time Registration) Application Fee
CategoryFees
Gen / OBC Ncl600 /-
OBC / EWS / SC / ST400 /-
Other Category400 /-
Note :- यदि अभ्यर्थी के द्वारा SSO ID के माध्यम से OTR (One Time Registration) किया हुआ है तो उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |

यदि आवेदक के द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाया गया है तो पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (C.S.C), नेट बैंकिंग, A.T.M. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करवा सकते है।

Stenographer Vacancy 2024 Educational Qualification :-

RSSB बोर्ड द्वारा Stenographer भर्ती के लिए निम्न लिखित योग्यता निर्धारित की जा सकती है :-

  1. राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती हेतु अभ्यर्थी ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
  2. अभ्यर्थी के पास RS-CIT या उसके समकक्ष कम्प्यूटर डिग्री होना आवश्यक है।
  3. अभ्यर्थी के पास देवनागरी लिपि में कार्य एवं लेखन का ज्ञान होना आवश्यक है।
  4. अभ्यर्थी को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

Stenographer Bharti 2024 Age Limit :-

आवेदक के द्वारा 1, जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो | राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23-09-2022 द्वारा विभ्भिन सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है | इस अनुसार आवेदन करता को अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी :-

www.insarkariresult.com
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
SC / ST / OBC / EWS / MBS Male Candidate5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
Gen. Category Female Candidate5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
SC / ST / OBC / EWS / MBS Female Candidate10 वर्ष की अतिरिक्त छूट

 

Stenographer Vacancy 2024 Important Documents :-

राजस्थान स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ये निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-

1. 12th कक्षा की मार्कशीट
2. अभ्यर्थी की फोटो (एक माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
3. अभ्यर्थी के सिग्नेचर
4. जाती प्रमाण पत्र
5. आधार एवं जनाधार कार्ड
6. अभ्यर्थी के sso id
7. अन्य उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र
8. अभ्यर्थी का मोबाइल नंम्बर एवं ईमेल आईडी
9. अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ लेना चाहता है |

Rajasthan Stenographer Recruitment 2024 Important Date & Links :-

Notification Release DateFebruary Last Weak
Application Start DateComing Soon
Application Last DateComing Soon
Estimated date of examinationComing Soon
Official NotificationComing Soon
Apply OnlineComing Soon
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
In Sarkari Result Latest JobsClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

FAQs :-

Q.1 Rajasthan स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा?

Ans. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन माह फरवरी 2024 के Last Weak तक जारी कर दिया जायेगा।

Q.2 Rajasthan स्टेनोग्राफर Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. राजस्थान Librarian Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई in hindi करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दे दी जाएगी।

Q.3 राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 की आवेदन की Last Date क्या है ?

Ans. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन की Last Date बताई जाएगी।

Q.4 क्या राजस्थान Librarian Recruitment 2024 के लिए जिन अभ्यर्थी ने OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा कर दिया हे, तो क्या अब उन्हें आवेदन करने के लिए दोबारा शुल्क जमा करवाना होगा ?

Ans. नहीं, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा रखा है तो उन्हें आवेदन के लिए दोबारा कोई अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।

Latest Post

latest job