WWW.INSARKARIRESULT.COM

delhi home guard syllabus in hindi : दिल्ली होम गार्ड भर्ती एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करें

Delhi Home Guard Syllabus 2024 Pdf : दिल्ली होम गार्ड भर्ती एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड करें

Delhi Home Guard syllabus & Exams Pattern 2024: Delhi Home Guard Bharti 2024 के लिए Home Guard Syllabus, Delhi Home Guard Bharti 2024 Syllabus, Home Guard bharti 2024 syllabus pdf download, Exam Pattern, Home Guard Recruitment 2024 Syllabus, Delhi Home Guard Recruitment 2024 Exam Pattern & Syllabus, Home Guard Recruitment 2024 Syllabus Download, Delhi Home Guard Syllabus 2024 pdf, Delhi Home Guard Exam Pattern 2024, सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Delhi Home Guard Bharti 2024 Syllabus in Hindi :-

होम गार्ड महानिदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने दिनांक 24, जनवरी 2024 को प्रदेश में रिक्त होम गार्ड के 10,285 पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | विभाग द्वारा उक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जा रहे है | अभ्यर्थी उक्त भर्ती के लिए अपना आवेदन विभाग की official website पर लिए जायेंगे | दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए पात्र अभ्यर्थी 24, जनवरी 2024 से 13, फरवरी 2024 तक निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपना online आवेदन सबमिट करवा सकते है | 

दिल्ली होम गॉर्ड के 10,285 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्दी से करे आवेदन | जो भी उमीदवार Delhi Home Guard Bharti 2024 के लिए इच्छुक एवं पात्र है और वह इस भर्ती की तैयारी करने की सोच रहे है तो उन्हें भर्ती परीक्षा का पैटर्न एवं सिलेबस का ज्ञान होना आवश्यक है | आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली होम गार्ड भर्ती परीक्षा 2024 के पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवायेगे जिससे आप अपनी तैयारी को आसानी से एवं सरल तरीके से कर पाए | अतः आपको यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए | 

Delhi DGHG Home Guard Syllabus 2024 Overview :-

Directorate General of Home Guards (DGHG)
Delhi Home Guard Bharti 2024
दिल्ली होम गार्ड सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न
OrganizationDirectorate General of Home Guards (DGHG)
Post NameDelhi Home Guard
Artical NameDelhi Home Guard Syllabus 2024 pdf
Total Number Of Post10,285 Post
Start Date of Application Submission24-01-2024
Last Date of Application Submission13-02-2024
Application Fess100/-
Official Websitehttps://delhihomeguards.nic.in/
More InformationClick Here

Delhi Police Home Guard Selection Process :-

दिल्ली होम गार्ड का पद प्राप्त करने के लिए आपको निम्न 4 चरणों को पास करना होगा ये चार चरण निम्न प्रकार से है :-

  • शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण (PE & MT)
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

जो उम्मीदवार शारीरिक और दक्षता परीक्षण (PE & MT) 1,600 मीटर दौड़ और ऊंचाई माप में सफलता प्राप्त करते हैं, उन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा | लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको एवं बोनस अंको को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परिक्षण के लिए बुलाया जायेगा |

Note :- उक्त रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन केवल उन उम्मीदवारों के द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको और सत्यापित बोनस अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार की जाएगी जिन्होंने दोनों चरणों को उत्तीर्ण किया हो | 

Delhi Home Guard Recruitment Physical Exam Pattern :-

उम्मीदवारों को दिल्ली होम गार्ड में शामिल होने के लिए विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होना आवश्यक है | विभाग द्वारा नामांकन निम्न दो चरणों के माध्यम से किया गया है | प्रथम चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक माप एवं क्षमता प्ररिक्षण (PMTE) को पास करना आवश्यक है |

1. शारीरिक माप :- दिल्ली होमगार्ड वैकेंसी 2024 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी होनी चाहिए।

2. शारीरिक क्षमता परिक्षण :- दिल्ली होमगार्ड वैकेंसी 2024 के लिए उम्मीदवारों को दौड़ में उत्तीर्ण होना होगा, जिसके लिए दिनांक 01-01-2024 को आयु के अनुसार मानदंड निम्न प्रकार से है :-

महिला/पुरुषमहिला अभ्यर्थियों के लिए दौड़पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दौड़
आयुदौड़ (मीटर)समयदौड़ (मीटर)समय
30 वर्ष तक16008 मिनट16006 मिनट
40 से 30 वर्ष के बीच16009 मिनट16007 मिनट
45 से 40 वर्ष के बीच160010 मिनट16008 मिनट
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/ पूर्व सीएपीएफ कार्मिक160012 मिनट160010 मिनट

Delhi Home Guard Vacancy 2024 Written Exam Pattern :-

दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024 में शारीरिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में, प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को 80 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पूछे जायेंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न का 1+ अंक होगा। पेपर का कुल मान 80 अंक होगा और छात्रों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा की तुलना में होगा।

Note- पीएमईटी को सफलता से पूरा करने के बाद भूतपूर्व सैनिकों या भूतपूर्व सीएएमएस कर्मियों की संख्या रिक्तियों की 10% से कम होती है, तो उनके लिए लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी।

Subject QuestionsMarks
अंकगणित (Mathematics)10
सामान्य विज्ञान (General Science)10
सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning)10
दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति (Delhi General Knowledge)10
भारत का संविधान (The constitution of India)10
प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति (Ancient Indian History and Culture)10
भूगोल एवं सामान्य ज्ञान (Geography and General Knowledge)10
सामयिकी (Current Affairs)10

Delhi Police Home Guard Bharti Syllabus 2024 :-

दिल्ली पुलिस होम गार्ड भर्ती 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस निम्न प्रकार से उपलब्ध है :-

1. अंकगणित (Mathematics) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो की निम्न विषयो पर आधारित हो सकते है :-

  • सरलीकरण
  • एच.सी.एफ. और एल.सी.एम
  • वर्गमूल
  • संख्या प्रणाली
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय और काम
  • साझेदारी
  • समय और दूरी
  • पाइप और टंकी
  • अनुपात और समानुपात
  • लाभ और हानि
  • नावें और धाराएँ
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • छूट
  • वर्गमूल और घनमूल
  • औसत आदि।

2. सामान्य विज्ञान (General Science) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से सामान्य विज्ञान (General Science) के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो की निम्न विषयो पर आधारित हो सकते है :-

  • जीवविज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान

3. सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से सामान्य बुद्धि और तर्क आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे, जो की निम्न विषयो पर आधारित हो सकते है :-

  • भेदभाव
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • अंतर
  • स्थानिक दृश्य
  • समानता
  • संबंध अवधारणाएं
  • अवलोकन
  • विश्लेषणात्मक योग्यता आदि।

4. दिल्ली का इतिहास (Delhi General Knowledge) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से दिल्ली शहर से आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे, जो की निम्न विषयो पर आधारित हो सकते है :-

  • दिल्ली शहर का इतिहास
  • दिल्ली शहर की संस्कृति
  • दिल्ली शहर की स्थलाकृति

5. भारत का संविधान (The constitution of India) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से भारत के संविधान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |

6. प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति (Ancient Indian History and Culture) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |

7. भूगोल एवं सामान्य ज्ञान (Geography and General Knowledge) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से दिल्ली शहर के भूगोल एवं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |

8. सामयिकी (Current Affairs) :- इस भाग में अभ्यर्थियों से Current Affairs से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |

Delhi Home Guard Bharti 2024 बोनस अंक :-

विभाग के द्वारा दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए बोनस अंक भी रखे गए हैं, जिसमें पात्र उम्मीदवारों को अधिकतम 16 अंक प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यता इस प्रकार से होनी चाहिए:-

Delhi Home Guard Vacancy 2024 के लिए बोनस अंक
NCC के लिएहोमगार्ड के रूप में अनुभव के लिएनागरिक सुरक्षा में अनुभव के लिए
प्रमाण पत्रअंकअनुभवअंकअनुभवअंक
एनसीसी सी5 अंक2 वर्ष3 अंक2 वर्ष2 अंक
एनसीसी बी3 अंक2 से 3 वर्ष तक4 अंक2 से 3 वर्ष तक3 अंक
एनसीसी ए2 अंक2 से 5 वर्ष तक6 अंक2 से 5 वर्ष तक5 अंक
5 वर्ष से अधिक8 अंक5 वर्ष से अधिक6 अंक

Note :- सी टी आई दिल्ली से पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर कोर्स या न्यूनतम दो सिविल डिफेंस एडवांस कोर्स या एन सी डी सी-नागपुर/ सीटीआई बैंगलोर से किसी एक कोर्स का प्रमाण पत्र होने पर :- 3 अंक देय |

Delhi Home Guard Syllabus 2024 – Important Link :-

Delhi Home Guard Syllabus 2024 PDF DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply OnlineApply Now
Join Whatsapp GroupJoin Now
Join telegram GroupJoin Now
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी यहाँ से देखेClick Here

FAQs :-

Q.1 Delhi Home Guard के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. दिल्ली होमगार्ड भर्ती के आवेदन करने के लिए योग्यता 12वी पास (सीनियर सेकेंडरी) होना चाहिए तथा भूतपूर्व सैनिकों एव पूर्व सीएपीएफ कर्मियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

Q.2 Delhi Home Guard Bharti 2024 का Syllabus कैसे download करे?

Ans. Delhi Home Guard Syllabus Pdf की डिरेक्ट लिंक ऊप्पर लेख में दी गई है | 

Q.3 दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. दिल्ली होमगार्ड भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं।

Q.4 क्या दिल्ली होमगार्ड सरकारी नौकरी है?

Ans. हां, दिल्ली होमगार्ड एक सरकारी नौकरी है?

Q.5 क्या Home Guard एक कांस्टेबल है?

Ans. नहीं, होमगार्ड के कर्तव्य पुलिस कांस्टेबल से भिन्न होते हैं।

Latest Post

latest job