How to fill Rajasthan Animal Attendant Form? जो भी उम्मीदवार राजस्थान pashu paricharak bharti 2024 (Rajasthan Animal Attendant 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि पशु परिचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?, तो यह लेख आपके लिए बहुत खास है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इससे पहले राजस्थान पशु परिचर भर्ती के बारे में थोड़ा सा जान लेना आवश्यक है।
Rajasthan Pashu Paricharak bharti 2024
Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur Animal Attendant Recruitment – 2024 | |
Bord Name | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
Post Name | Rajasthan Animal Attendant ka Form Kaise Bhare? |
Total Post | 5934 |
Animal Attendant Application Meadiu | SSO Portal |
Start Date To Apply Online Form | 19-01-2024 |
Last Date To Apply Online Form | 17-02-2024 |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
How to fill Rajasthan Pashu Paricharak Bharti Form?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पशु परिचर (Animal Attendant) सीधी भर्ती 2024 के लिए दिनांक 12, जनवरी 2024 को official notification जारी कर दिया गया है | चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान पशु परिचर के रिक्त 5934 पदो को लिखित परीक्षा के माध्यम से भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | बोर्ड द्वारा इन रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से SSO पोर्टल के माध्यम से लिए जायेंगे online आवेदन | Rajasthan Animal Attendant के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी online माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते है | Rajasthan Animal Attendant Application Form fill up करने का संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दिया जा रहा है।
Rajasthan Pashu Paricharak bharti 2024 – Online Form
राजस्थान पशु परिचर (Animal Attendant) भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके लिए online आवेदन 19, जनवरी 2024 से 17, फरवरी 2024 तक Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur की ऑफिसल वेबसाइट www.rajasthan.gov.in पर लिए जा रहे है |
यदि आप पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए योग्यता, पद, आवेदन फीस, पाठ्यक्रम आदि महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
EVENT | LINK |
राजस्थान पशु परिचयर भर्ती 2024 संपूर्ण जानकारी | CLICK HERE |
राजस्थान पशु परिचयर भर्ती 2024-पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न | CLICK HERE |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
राजस्थान Pashu Paricharak Bharti 2024 का फॉर्म कैसे भरें?
यदि आप भी सोच रहे हैं कि राजस्थान पशु परिचर का फॉर्म कैसे भरें? तो हम इस लेख में आपको बताएंगे कि आप कैसे पशु परिचर का फॉर्म भर सकते हैंl राजस्थान पशु परिचर का फॉर्म का फॉर्म बनने के लिए आपको नीचे दी गई सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है –
● राजस्थान पशु परिचर का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले SSO पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। यदि आपने रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप सीधे अपनी SSOID/ User Name और Password के साथ सो को लॉगिन कर लेना है। ( IMAGE )
● जैसे ही आप SSO Login करते हैं तो आपके सामने RECRUITMENT PORTAL दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है। (नीचे चित्र में दर्शाया गया है)
● RECRUITMENT PORTAL पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा। (चित्र में देखें)
● यहां पर आपको ANIMAL ATTENDANT DIRECT RECRUITMENT – 2023 (RSSB) देखने को मिलेगा। इसके आगे Apply Now पर क्लिक करना है।
NOTE- जिन भी उम्मीदवारों ने SSO की अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर One Time Registration नहीं कर रखा है उन्हें Apply Now पर क्लिक करने पर One Time Registration first के लिए बोला जाएगा। उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपना One Time Registration कर लेवे। SSO One Time Registration के लिए आपको अपने वर्ग के अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ेगी।
● जेसे ही आप ANIMAL ATTENDANT DIRECT RECRUITMENT – 2023 (RSSB) Apply Now पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने फिर से ANIMAL ATTENDANT दिखेगा आपको दोबारा से इस पर क्लिक कर देना है।
● अब आपके सामने आपके OTR Data Review की जानकारी दिखेगी। यहां पर आपको अपनी पूरी जानकारी सही से देख लेनी है। यदि जानकारी गलत है तो Update पर क्लिक करके अपनी जानकारी को अपडेट करें अन्यथा Proceed पर क्लिक करें।
● अब आपके सामने आपका Animal Attendant Application Form खुल जाएगा। यहां पर आपको सबसे पहले उम्मीदवार की Besic Detail ( आवेदक का नाम, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, आयु श्रेणी, विशेष दिव्यांगजन श्रेणी, आधार कार्ड, राज्य, पता, पिन कोड आदि) को ध्यानपूर्वक भर कर Next पर क्लिक कर देना है।
● अब आपके सामने Personal Detail का क्षेत्र खुल जाएगा। यहां पर आपको अपनी Personal Detail (राष्ट्रीयता राज्य जिला ब्लॉक तहसील गांव देश आदि) ध्यान पूर्वक भर लेना है तथा Next पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने (Qualification & Experience) का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको उम्मीदवार की Qualification & Experience की जानकारी ( Secondary Equivalent Senior Secondary Equivalent, Graduation Equivalent) को ध्यान पूर्वक भर कर Next पर क्लिक करना है।
● अब यह एप्लीकेशन फॉर्म का अंतिम चरण है जिसमें आपको उम्मीदवार की Identification & Enclosure अपलोड करनी है। इस चरण में उम्मीदवार की फ़ोटो और हस्ताक्षर ( Min. Size 50 kb Max 100 kb & File Type JPEG/JPG) अपलोड कर देना है तथा आपको Visible Body Mark की जानकारी दे कर Next पर क्लिक करना है।
● अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू खुल जाएगा जिसमें आपने पिछली जो भी स्टेप में जानकारी भरी है उन सभी जानकारी को आप इस Application Form Preview मैं जांच सकते हैं यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है तो उसे आप दोबारा से Update पर क्लिक करके सही कर सकते हैं यदि आपका Animal Attendant Application Form मैं सभी दी गई जानकारी सही है तो आप अब आप Final Submit पर क्लिक कर सकते हैं।
●अब आपका Animal Attendant Application Form भर चुका है तथा आप इसकी एक कॉपी निकलवा कर अपने पास रख लेवे।
Note – यहां पर आपसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। जब आप SSO की अधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर One Time Registration कर लेते हैं तो उसके बाद SSO की अधिकारिक वेबसाइट पर जो अभी आगामी भर्ती होगी उसे पर आपसे किसी भी प्रकार की आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आपका एक प्यारा सा कमेंट जरुर करें। Animal Attendant Application Form (pashu paricharak bharti 2024) भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट कर सकते हैं हमारे टीम जल्द ही आपको रिप्लाई देगी।
Thank you so much you did very well to giving these information…..I have understood so clearly and easily 🥰
Thanks.