राजस्थान ANM महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सत्र 2023-24 हेतु काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी। Rajasthan ANM Nursing Admission Counseling Notification Released। कब होगी राजस्थान Anm Nursing Admission 2023-24 की Counselling। राजस्थान ANM Counseling Required Documents, Form Fee, Counselling Date.
निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा हर साल की भांति इस साल भी Anm नर्सिंग Admission के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। जिसकी सूचना ऑफिसियल नोटिफिकेशन के द्वारा निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा कार्यालय की ऑफिशल वेबसाइट के जरिय जारी किया गया था। जिसके तहत निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए आयोजित होने वाले Auxiliary Nursing and Midwifer (ANM) 2 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन लिए गये थे।
ANM Admission Counselling 2024 Notification Released :-
निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा एएनएम प्रशिक्षण सत्र 2023-24 हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जा रही है, जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन विभाग के द्वारा 12 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है। उक्त नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या के 5 गुणा अभ्यर्थियों को कॉउंसलिंग हेतु बुलाया जायेगा।
Rajasthan ANM Admission Counselling Date :-
निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के द्वारा महिला स्वास्थ्य कायकर्ता प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग का आयोजन प्रत्येक CM&HO कार्यालय में दिनांक 27 मार्च 2024 को किया जायेगा। उक्त कॉउंसलिंग विभाग के द्वारा निर्धारित टीम के द्वारा की जाएगी।
Rajasthan ANM Counselling की प्रक्रिया :-
प्रोविजनल मेरिट के अनुसार जितने अभ्यर्थियों का प्रवेश हेतु चयन किया जाना है, उसके 5 गुणा अभ्यर्थियों को कॉल लैटर उनके उपलब्ध पत्ते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भिजवाया जायेगा। उक्त लैटर केवल मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को ही भेजा जायेगा। जिन अभ्यर्थियों को यह लैटर प्राप्त होगा उन्हें अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ CM&HO कार्यालय में दिनांक 27 मार्च 2024 को प्रातः 10:30 बजे के बाद उपस्थित होना होगा।
निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमे सम्बंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (अध्यक्ष), जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (सदस्य), सम्बंधित नर्सिग अधीक्षक / प्रभारी, म.स्वा.का. प्रशिक्षण केंद्र (सदस्य), सम्बंधित जिला कलेक्टर का प्रतिनिधि (सदस्य) आदि सम्मिलित होंगे।
उक्त गठित टीम के द्वारा दिनांक 27 मार्च 2024 को प्रोविजनल मेरिट में चयनित उपस्थित अभ्यर्थियों में से फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर आगामी दो दिवस में निदेशालय को प्रस्तुत करनी होगी।
फाइनल मेरिट लिस्ट अभ्यर्थी के प्राप्तांको के प्रतिशत के अनुसार ही निर्धारित की जाएगी।
Rajasthan ANM Counselling Required Documents :-
- डाक द्वारा प्राप्त कॉल लैटर।
- 10वीं की मार्कशीट।
- 12वीं की मार्कशीट।
- अभ्यर्थी का आधार एवं जनाधार कार्ड।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- चरित्र प्रमाण पत्र।
- अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
Rajasthan ANM Admission Counselling Overview :-
ANM Nursing Counselling 2024 Date | |
बोर्ड का नाम | चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग, राजस्थान | |
पाठ्यक्रम का नाम | Rajasthan ANM Admission 2023-24 |
Qualification | 10th + 12th Pass |
कुल सीटों की संख्या | 1560 |
प्रशिक्षण फीस | – |
Anm Counselling Date | 27-03-2024 (10:30 Am To 5:00 Pm) |
Anm Counselling Place | प्रत्येक जिले के CM&HO Office |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Latest Jobs & Scheme | Click Here |
FAQs :-
Q.1 – Rajasthan ANM Admission 2024 की Counselling कब होगी?
Ans. – Rajasthan ANM Counselling Date 27-03-2024 (10:30 Am To 5:00 Pm) को आयोजित होगी।
Q.2 – ANM Admission के लिए Counselling कहाँ पर आयोजित की जाएगी?
Ans. – ANM Admission के लिए Counselling प्रत्येक जिले के CM&HO के कार्यालय में होगी।