Rajasthan BSC Nursing 4th Round Counselling Start :- यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस, जयपुर (RUHS) बोर्ड के द्वारा राजस्थान बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा प्रवेश दिए जा रहे है | राजस्थान बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 2023 में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे | बोर्ड द्वारा प्रवेश हेतु 3rd राउंड तक की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है | अब बोर्ड के द्वारा राज्य के राजकीय एवं निजी महाविद्यालय (College) में शेष रिक्त रही सीटों के लिए 4th Round Counselling की प्रक्रिया Start कर दी गई है | जिन अभ्यर्थियों को पूर्व की काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई भी कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हुआ है तो वह अब 4th Round Counselling की प्रक्रिया में भाग ले सकते है |
तो नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायंगे की राजकीय एवं निजी महाविद्यालय (College) में कितनी रिक्त सीट है, 4th Round Counselling के लिए आवेदन करने की स्टार्ट डेट एवं एन्ड डेट क्या है, काउंसलिंग में भाग लेने हेतु क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिए एवं Counselling से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी | अतः आपको इस लेख तो अंत तक पढ़ना चाहिए |
4th Round Counselling के लिए पात्रता :-
बोर्ड द्वारा 4th राउंड काउंसलिंग के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने बी एससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 में भाग लिया है वो इस प्रक्रिया के लिए पात्र है | अतः वो अभ्यर्थी 4th Round काउंसलिंग के लिए आपने आवेदन जमा करवा सकते है |
4th राउंड काउंसलिंग के लिए Tentative Schedule :-
बोर्ड द्वारा Round 4 की काउंसलिंग का आयोजन 12, जनवरी 2024 से 22, जनवरी 2024 तक किया जायेगा :-
राउंड 4 के लिए वेबसाइट पर रिक्त सीट का प्रकाशन। | 12-01-2024 |
काउंसेलिंग फीस जमा करवाने की तिथि (जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में 550/- रुपये की एकबारीय फीस जमा नहीं करवाई हो)। | 12-01-2024 To 16-01-2024, 11:45 pm |
इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा 4th Round के लिए कॉलेज ऑप्शन फॉर्म भरने की Date। | 12-01-2024 To 16-01-2024, 11:45 pm |
वेबसाइट पर College Allotment की सूचि प्रकाशन करने की तिथि। | 19-01-2024 |
आवंटित कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आवंटन पत्र की प्रति, आवश्यक दस्तावेज, और निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण फॉर्म जमा करवाने की दिनांक। | 19.01.2024 to 22.01.2024 |
नोट :- जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व की 1st, 2nd & 3rd राउंड की काउंसलिंग में भाग नहीं लिया वह अभ्यर्थी भी 550/- का एक बारीय शुल्क जमा करवाकर 4th राउंड काउंसलिंग में भाग ले सकते है |
4th Round Counselling में भाग लेने हेतु दिशा निर्देश :-
1. वे सभी उम्मीदवार जो RUHS नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 में उपस्थित थे और पात्र हैं, एवं जो चाहते हैं कि वे चौथे राउंड में अपग्रेड या नए कॉलेज आवंटन के लिए इच्छुक है, उन्हें नए कॉलेज के ऑप्शन फॉर्म भरना अत्यंत आवश्यक है।
2. जो उम्मीदवार राउंड 4 में ऑप्शन फॉर्म नहीं भरते हैं और जिन्होंने पहले से ही आवंटित सीट को बरकरार रखा है (राउंड 1 / राउंड 2 / राउंड 3 में आवंटित और शामिल हुए उम्मीदवार), उनको वैसे ही बरकरार रखा जाएगा।
3. अगर कोई उम्मीदवार राउंड 4 में नए विकल्प नहीं भरता है और उसे पूर्व में किसी भी प्रकार की सीट नहीं मिली, तो राउंड 4 की काउंसलिंग/आवंटन प्रक्रिया में उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
राउंड 4 में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवार :-
1. सभी उम्मीदवार जिनको पहले से ही सीट मिली है (राउंड 1 / राउंड 2 / राउंड 3 में आवंटित और शामिल हुए उम्मीदवार), वे राउंड 4 की काउंसलिंग/आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
2. वे सभी उम्मीदवार जिन्हें पहले तीन राउंडों में सीट नहीं मिली है, उन्हें राउंड 4th की काउंसलिंग/आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माना जायेगा।
4th राउंड काउंसलिंग हेतु Choice Filling के दिशानिर्देश :-
1. काउन्सलिंग के लिए रेजिस्ट्रेशन (जो पहले पंजीकृत नहीं है)
जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में Counselling के लिए Registration नहीं किया है उन्हें पहले 550/- रूपये की एकबारीय फीस जमा करवाकर आपने रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, उन्हें दोबारा रिजिस्ट्रशन करवाने की आवश्यकता नहीं है |
2. कॉलेज के लिए विकल्प फॉर्म (Add preferences / choices) :-
अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार एक या एक से अधिक कॉलेज का चयन कर सकते है | आपको काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अपनी ईच्छा के अनुसार एक या एक से अधिक कॉलेजो का चयन करना होगा | यदि अभ्यर्थी के द्वारा एक भी विकल्प नहीं भरा जाता है तो कॉलेज आवंटन प्रक्रिया के लिए विचार नहीं किया जायेगा |
3. पसंद के अनुसार कॉलेज का चयन :-
अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार कॉलेजो की वरीयता क्रम को बदलने के लिए विकल्पों को हटा सकते हैं और फिर नए विकल्प जोड़ सकते हैं। आप ऑटो-लॉकिंग से पहले इसे जितनी बार चाहें उतनी बार कर सकते हैं।
अभ्यर्थी नियत तिथि और समय से पहले अपने विकल्पों को कई बार संशोधित कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद, अभ्यर्थी द्वारा भरे गए सभी विकल्प स्वचालित रूप से लॉक हो जाएंगे। लॉक होने के बाद, अभ्यर्थी अपने विकल्पों में कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे। इसलिए, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपने विकल्पों को बहुत सावधानी से भरें और सहेजें।
4. रिक्त सीटों का अवलोकन :-
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म भरने से पहले बोर्ड द्वारा जारी की गई महाविद्यालय की रिक्त सीटों का अवलोकन ध्यान पूर्वक कर लेना चाहिए |
महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Important Links | |
Official Website | www.ruhsraj.co.in |
Tentative Vacant Seats | Click Here |
4th Round Counselling Guidelines | Click Here |
Fill College Choice Now | Click Here |
Visit Official Website | www.insarkariresult.com |
Gnm counseling
B.Sc nursing ki counsling hai , GNM Counsling Alag hai
B.Sc nursing ki counsling hai , GNM Counsling Alag hai