Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 PDF Download in Hindi

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 PDF Download in Hindi
---Advertisement---

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 PDF Download in Hindi, Rajasthan CET Exam Syllabus PDF in Hindi,  CET 12th लेवल सिलेबस इन हिंदी, CET Syllabus 12th 2024 Rajasthan, CET सिलेबस 2024 12th Level, CET सिलेबस इन हिंदी PDF, CET 12th लेवल सिलेबस 2024, Rajasthan CET Exam Syllabus in Hindi, Rajasthan CET Exam 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम यहां राजस्थान CET सिलेब्स हिन्दी मे Rajasthan CET Syllabus PDF 2024 की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस आलेख में हमने CET Exam Pattern , CET 2024 Syllabus, और तिथियों के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण प्रस्तुत किए हैं।

Rajasthan 12th CET Exam Syllabus 2024- Overview

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Artical NameRajasthan CET Exam Syllabus PDF in Hindi
Name Of ExamCET 12th Level Exam 2024
QualificationSenior Secondary
Validity of CET ScoreOne Year
CET 2024 Application FormStart Soon
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

CET 12th लेवल सिलेबस 2024

बहुत से अभ्यर्थियों को पता नहीं होता है कि Rajasthan CET exam syllabus में क्या-क्या सब्जेक्ट आते हैं? सीईटी (CET) परीक्षा का सिलेबस एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें कई विषयों को शामिल किया गया है। Rajasthan CET Exam के लिए सिलेबस का ज्ञान होना छात्रों के लिए आवश्यक है ताकि वे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। यहां हमने Rajasthan CET 12th level Syllabus, CET 12th level Exam Pattern, आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है जो आपको परीक्षा की तैयारी के लिए मदद करेगी। Rajasthan CET Syllabus से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan CET 12th Level Syllabus & Exam Pattern 2024

SubjectQuestionsMarks
General English & Hindi2244
General science 10th standard3876
Basic Computer1530
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan3060
Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency4590
Total150300
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंको का होगा तथा कुल प्रश्न पत्र 300 अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Rajasthan CET Exam 2024 Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Rajasthan CET Exam Graduate level Exam Pattern

विषय विवरणप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, General English, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं।15030003:00 HR
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं किया जायेगा।
  • सभी प्रश्न सीनियर सैकेण्डरी स्तर के होंगे।

Rajasthan CET 12th level syllabus in Hindi 2024

हमने यहां Rajasthan CET 12th level syllabus in Hindi को आगे टॉपिक वाइज बताया गया है यदि Rajasthan CET 12th level exam syllabus 2024 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। CET 12th Level Syllabus डाउनलोड की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है जिससे इसकी PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत

  • प्राचीन सभ्यताएं कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।
  • राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।
  • राजरथान का एकीकरण।
  • लोक भाषाएँ (गोलियों) एवं साहित्य।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य ।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियों।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, बेशभूषा तथा आभूषण।

CET Exam Syllabus 2024 (भारत एवं राजस्थान का भूगोल):-

  • भारत के भौतिक स्वरूप: पर्वत, पठार, गरूरयल एवं मैदान प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर। वन्य जीव एवं अभयारण्य ।
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप: जलवायु दशाएं वनस्पति एवं नदियां बांध एवं झीलें।
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन: खनिज सम्पदा, वन सम्पदा जन-संसाधन, पशु सम्पदा। वन्य जीव, अभयारण्य एवं संरक्षण।
  • जनसंख्या: वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात। प्रमुख जनजातियों। राजस्थान में पर्यटन।

CET 12th Level Syllabus (राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था) :-

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना (उद्‌देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था: राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्ब न्यायालय, राजस्थान लोक
  • सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव जिला प्रशासन।
  • स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज।

CET 12th Level Syllabus (राजस्थान की अर्थव्यवस्था)

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
  • राजरथान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थायें, लघु उद्यन एवं वित्तीय संस्थायें पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र। लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग।
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत – जल विद्युत, तापीय, अणु पवन एवं सौर ऊर्जा।

CET 12th Level Syllabus- दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन; ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ,  उत्प्रेरक।
  • धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक; सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक, हाईड्रोकार्बन।
  • कार्बन के अपरूप, क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन, सी एन.जी., बहुलक, साबुन एवं अपमार्जक।
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम: प्रकाश का वर्ण विशेषण, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष तथा उसका निवारण।
  • अंतरिक्ष एवं सुचना प्रौद्योगिकी, भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी ।
  • आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली: मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम, गुणसूत्रों की संरचना , न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त, मनुष्य में लिग निर्धारण।
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental study): पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना, पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक, पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह, जैव भू रसायनिक चक्र, जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी, जैव-पेटेन्ट, नई पादप किस्मों का परिवर्धन, ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव।
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व, पादपों का आर्थिक महत्व।
  • रक्त समूह, रक्ताधान, आर.एच. कारक, रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य, कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य, मानव रोग कारण एवं निवारण।

CET Exam Date 12th level 2023 Syllabus (तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता)

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो घरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा।
  • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रेखीय आकृतियों, त्रिभुजों की सर्वागसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक
  • पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन ।
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवंआयतन।
  • कोण एवं उनके माप न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ।
  • आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप, माध्य विचलन, जन्म-मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।
  • साधारण मानसिक योग्यता।
  • तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।

CET 12th Level Syllabus in Hindi (सामान्य हिन्दी) :-

  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
  • उपसर्ग ।
  • प्रत्यय ।
  • पर्यायवाची शब्द ।
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
  • अनेकार्थक शब्द ।
  • शब्द- युग्म ।
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया ।
  • शब्द- शुद्धि अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाक्य शुद्धि अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण । वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।

CET Exam Syllabus 12th Level (General English) :-

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa, Glossary of
  • official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One word substitution.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices.

CET 10+2 Level Syllabus: Computer Knowledge

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input & Output Devices. MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point).

समसामयिक घटनाएं :-

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां

CET सिलेबस 2024 12th Level- Important

CET Exam 2024 Eventlink
CET सिलेबस 2024 12th LevelDownload Now
Join WhatsApp GroupCLICK HERE
Join Instagram GroupCLICK HERE

Q.1 राजस्थान सीईटी 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Ans. राजस्थान सीईटी आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभी तक ऑफिशियल तौर से कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन फॉर्म फरवरी 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की संभावनाएं है।

Q.2 राजस्थान सीईटी एग्जाम क्या है?

Ans. सीईटी परीक्षा एक ग्रेजुएट लेवल एग्जाम है जिसमें उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने के लिए इस एग्जाम में उत्तीर्ण करना होगा। इस एग्जाम में क्वालीफाई होने के बाद उम्मीदवार राजस्थान में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.3 12th के बाद सेट एग्जाम का एग्जाम क्या होता है?

Ans. यह एक एग्जाम होता है जिसमें किसी भी सरकारी नौकरी के लिए पास करना होता है जो भी उम्मीदवार 12वीं पास होने के बाद 12th पास सेट एक्जाम उत्तीर्ण कर लेते हैं वह सभी उम्मीदवार राजस्थान की 12वीं पास सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.4 CET का पूरा नाम क्या है?

Ans. CET का फुल फॉर्म Common Eligibility Test होता है।

Q.2 राजस्थान सीईटी एग्जाम पैटर्न क्या है?

Ans.  राजस्थान सीईटी एग्जाम राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, General English, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

---Advertisement---

Related Posts

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About