WWW.INSARKARIRESULT.COM

Rajasthan GNM- जीएनएम एग्जाम की फीस 50 प्रतिशत बढ़ाई:नर्सिंग कॉलेजों में कॉपियों की रिचेकिंग

Rajasthan GNM New Update

Rajasthan GNM New Update: राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनएस) द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें राजस्थान जीएनएम फीस से संबंधित आदेश जारी किया गया है यह आदेश मंगलवार से लागू कर दिया गया है।

जीएनएम एग्जाम की फीस 50 प्रतिशत बढ़ाई

राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनएस) द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें राजस्थान जीएनएम परीक्षा, उसकी डुप्लीकेट मार्कशीट और एग्जाम कॉपियों की रिचेकिंग और रिकाउंटिंग समेत अन्य मदों की फीस को 50% तक बढ़ा दिया गया है यह आदेश मंगलवार से लागू किए गए हैं अर्थात यदि कोई भी परीक्षार्थी डुप्लीकेट मार्कशीट एग्जाम कॉपियों की रिचेकिंग रिकॉर्डिंग समेत अन्य मदों के लिए जो पूर्व में फीस दी जाती है अब उसे पीस को 50% बढ़कर परीक्षार्थियों से फीस ली जाएगी।

राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनएस) की ओर से जारी आदेशों के अनुसार नियम फर्स्ट और थर्ड ईयर एग्जाम की फीस पूर्व में ₹1000 थी जिसे बढ़ाकर ₹1500 तथा  2ND ईयर एग्जाम फीस पूर्व में ₹1500 थी जिसे बढ़ाकर ₹2000 किया गया है।

राजस्थान जीएनएम के अतिरिक्त इसी तरह एएनएम/हेल्थ वर्कर एग्जाम फीस को 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए, री-टोटलिंग और री-अपीयरिंग ऑफ फेलियर सब्जेक्ट फीस को 200 रुपए से बढ़ाकर 300, प्रमोशन ट्रेनिंग ऑफ LHV एग्जाम फीस को 500 से बढ़ाकर 800 रुपए, डुप्लीकेट मार्कशीट फीस को 300 से बढ़ाकर 500 रुपए री-चेकिंग फीस को 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए, और मार्कशीट में करेक्शन करवाने की फीस को 200 रुपए से बढ़कर 300 रुपए कर दिया है।

Rajasthan GNM Exam Fee (1st, 2nd & 3rd Year)

राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (आरएनएस) के आदेश के बाद विद्यार्थियों को राजस्थान जीएनएम परीक्षा में 50% फीस बढ़ोतरी के बाद निम्न प्रकार से फीस जमा करनी होगी।

YearFees Before OrderFees After Order
Rajasthan GNM First Year Fee1000 रुपए1500 रुपए
Rajasthan GNM Second Year Fee1500 रुपए2000 रुपए
Rajasthan GNM Third Year Fee1000 रुपए1500 रुपए

अन्य  Exam Fee फीस में बढ़ोतरी जो निम्न प्रकार से हैं-

EventFees Before OrderFees After Order
एएनएम/हेल्थ वर्कर एग्जाम फीस1000 रुपए1500 रुपए
री-टोटलिंग और री-अपीयरिंग ऑफ फेलियर सब्जेक्ट फीस200 रुपए300 रुपए
प्रमोशन ट्रेनिंग ऑफ LHV एग्जाम फीस500 रुपए800 रुपए
डुप्लीकेट मार्कशीट फीस300 रुपए500 रुपए
री-चेकिंग फीस350 रुपए500 रुपए
मार्कशीट में करेक्शन करवाने की फीस200 रुपए300 रुपए
Official Websiteclick here

Latest Post

latest job