Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan GNM 1st Round Counselling Start, कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Rajasthan GNM 1st Round Counselling Start, कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू
---Advertisement---

Rajasthan GNM 1st Round Counselling College Allotment :- राजस्थान सरकार, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी (GNM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश देने हेतु काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है | जिसके लिए विभाग के द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन एवं अपनी इच्छा के अनुसार कॉलेज में प्रवेश के लिए option गए थे |

विभाग के द्वारा 19 जनवरी 2024 को चयनित अभ्यर्थियों को 1st round Counselling कॉलेज allotment list एवं letter जारी कर दिए गए है | जिन अभ्यर्थियों ने Rajasthan GNM 1st round counselling में भाग लिया है वह अपना नाम विभाग के द्वारा जारी की गई Govt. एवं Private कॉलेज first counselling list में देख सकते है | जिन अभ्यर्थियों का नाम निम्न सूचि में है वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रशिक्षण केंद्र आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते है |

Rajasthan GNM College Allotment Letter जारी :-

उन सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई जिनका नाम जीएनएम फर्स्ट काउंसलिंग लिस्ट में सम्मिलित है | इस सूचि में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी Rajasthan GNM प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2023 – 24 के लिए पात्र है | अभ्यर्थी द्वारा college allotment letter के अनुसार आवंटित कॉलेज में निर्धारित समय सीमा में आपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी | यदि अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समय सीमा एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई तो उसका चयन / आवंटन स्वतः ही निरस्त हो जायेगा, जिसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा | अतः अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों एवं समय सीमा का ध्यान प्राथमिकता से रखना होगा |

How To Check GNM College Allotment List 2024 :-

विभाग के द्वारा कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट Govt. एवं Private कॉलेजो के लिए अलग – अलग प्रकाशित की गई है | अभ्यर्थी निम्न चरणों की सहायता से लिस्ट को डाउनलोड कर और अपनी पात्रता की जांच कर सकते है :-

1. अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट की Pdf डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की officail website को opne करना है, जिसका डायरेक्ट लिंक हमने आपको निचे उपलब्ध करवा दिया है |

2. officail wesite को ओपन करने के बाद आपको राईट साइड में दिए गए “जी.एन.एम. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु” बटन पर क्लिक करना है |

3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप Govt. कॉलेज की लिस्ट को “Provisional Govt. Admission List Of Candidates For Gnm Training Course Session 2023-24” लिंक पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है |

4. और Private कॉलेज की लिस्ट को “Provisional Pvt. Admission List Of Candidates For Gnm Training Course Session 2023-24” लिंक पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है |

5. अभ्यर्थी उक्त अलॉटमेंट लिस्ट में अपने नाम, DOB, रेजिस्ट्रेशन नंबर आदि के माध्यम से अपनी पात्रता की जांच कर सकते है |

GNM College Allotment Letter Pdf Download करे :-

1. अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट लेटर की Pdf डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विभाग की officail website को opne करना है, जिसका डायरेक्ट लिंक हमने आपको निचे उपलब्ध करवा दिया है |

2. officail wesite को ओपन करने के बाद आपको राईट साइड में दिए गए जी.एन.एम. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु बटन पर क्लिक करना है |

3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको “Click here for Allotment Letter” लिंक पर क्लिक करना है |
4. अब आपके सामने Allotment Status janane के लिए एक पेज खुलेगा, जिसमे पूछी गई जानकारी (DOB & Application No.) भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना है |

5. अगर आपको Govt या Private कॉलेज अलॉट हुआ है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी |

6. अब आप “Download Allotment Letter” लिंक पर क्लिक कर अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हो |

कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :-

जिन अभ्यर्थियों का Rajasthan GNM Nursing first counselling में Govt. या Private कॉलेज का आवंटन हुआ है, अब उन्हें Important Documents के साथ निर्धारित समय सीमा में उक्त प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी या प्रधानाचार्य को अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी | यदि अभ्यर्थि के द्वारा दस्तावेज एवं निर्धारित समय सीमा में उक्त प्रशिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी का चयन / आवंटन स्वतः ही निरस्त माना जायेगा | जिसका अभ्यर्थी के द्वारा बाद में कोई क्लैम नहीं किया जा सकेगा |

नोट :- 1. यदि किसी अभ्यर्थी को दो प्रशिक्षण केंद्र आवंटित हुए है तो अभ्यर्थी किसी भी एक प्रशिक्षण केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते है | यदि अभ्यर्थी द्वारा दोनों केन्द्रो में उपस्थिति दर्ज करवाई जाती है या किसी भी प्रशिक्षण केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई जाती है तो ऐसी स्थिति में दोनों संस्थानों का प्रवेश निरस्त कर दिया जावेगा |

2. दिव्यांग केटेगिरी से चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय नवीनतम दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |

Rajasthan GNM Nursing Admission Important Documents :-

राजस्थान GNM नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थयों के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • अभ्यर्थी की पासपोर्ट साइज फोटो |
  • मूल निवासी एवं जाती प्रमाण पत्र |
  • आधार एवं जनाधार कार्ड |
  • 10th एवं 12th कक्षा की अंकतालिका |
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र |
  • कॉलेज अलॉटमेंट लेटर की प्रति |
  • GNM एप्लीकेशन फॉर्म की प्रति |
  • एवं विभाग द्वारा जारी अन्य महत्त्व पूर्ण दस्तावेज |
  • दिव्यांग केटेगिरी हेतु नवीनतम दिव्यांग प्रमाण पत्र |

नोट :- अभ्यर्थियों को उक्त दस्तावेज दिनांक 20 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 सांय 5:00 बजे तक आवंटित प्रशिक्षण केन्द्रो में जमा करवाने है |

GNM Nursing Admission Important Link & Date :-

Rajasthan GNM Nursing Admission Process
Rajasthan GNM College Allotment List Pdf DownloadClick Here
Rajasthan GNM College Allotment Letter Pdf DownloadClick Here
Offical Websiterajswasthya.nic.in
Join WhatsApp GroupCLICK HERE
Join Instagram GroupCLICK HERE
Check All Latest JobsCLICK HERE
दस्तावेज एवं उपस्थिति दर्ज करवाने की समय सीमा20-01-2024 To 29-01-2024 Upto 5:00 pm

FAQs :-

Q.1 Rajasthan GNM कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करवाने की last date क्या है ?

Ans. कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 है | 

Q.2 GNM कॉलेज में एडमिशन के लिए कोन – कोनसे documents जमा होंगे ?

Ans. कॉलेज में एडमिशन के लिए important डाक्यूमेंट्स की लिस्ट उप्पर लेख में उपलब्ध करवा दी गई है | 

---Advertisement---

Related Posts

2 thoughts on “Rajasthan GNM 1st Round Counselling Start, कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू”

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About