WWW.INSARKARIRESULT.COM

Rajasthan Gnm Counselling Form 2024 Start | Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 |

Rajasthan GNM Admission 2023-24 : Gnm नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023-24

Rajasthan GNM Admission Form 2023-24, राजस्थान जीएनएम नर्सिंग Admission फॉर्म 2023-24 का नोटिफिकेशन जारी :-

Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 :- राजस्थान Gnm नर्सिंग Admission फॉर्म 2023-24 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर द्वारा कार्यालय पत्र क्रमांक : प्रशि./जीएनएम/जी-88 (पार्ट-1)/2023/270 दिनांक 01/12/2023 के द्वारा जारी कर दिया गया है | जिसके तहत निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय व निजी क्षेत्रो द्वारा संचालित राजकीय एवं निजी स्कूलों में सत्र 2023-24 के लिए आयोजित होने वाले General Nursing and Midwifer (GNM) 3 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है |

राजस्थान जीएनएम काउंसलिंग फॉर्म स्टार्ट, अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े :- Click Here

राजस्थान जीएनएम कोर्स 2023-24 में प्रवेश हेतु योग्य महिला / पुरूष अभ्यार्थी निदेशालय की ऑफिसियल वेब साइट द्वारा Online Application Form के माध्यम से दिनांक 10.12. 2023 से दिनांक 25.12.2023 तक आवेदन कर सकते है | सभी अभ्यार्थी से निवेदन है राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2023 के 3 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लेवे | GNM 3 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी निम्मन प्रकार से है |

राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन के लिए विभाग के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है | अभ्यर्थी इस लेख के माध्यम से अपना मेरिट नंबर जाँच कर सकते है :- https://insarkariresult.com/rajasthan-gnm-admission-merit-list-2023/

राजस्थान जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए निर्धारित राजकीय एवं निजी महाविद्यालय और सीटों की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े :- GNM Nursing Application Form 2023-24 |

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के लिए शैक्षणिक योग्यता :-

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो |
  • जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री, व बॉयोलोजी विषियों से उत्तीर्ण) के अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी |
  • यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी पूर्ण मात्रा मै उपलब्ध नहीं हो पाते है तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उसी जाति वर्ग के लिए प्रवेश दिया जायेगा |
  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आदि अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जन जाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अंको से पास होना अनिवार्य हैं |

Latest Jobs
SSC GD Constable Vacancy 2023 | Click Here
Rajasthan High Court System Assistant Vacancy 2024 Click Here
GNM Nursing Application Form 2023-24 Click Here
National Horticulture Board Recruitment 2023 Click Here
UPSC CDS 1 Application form 2024  Click Here

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के लिए न्यूनतम आयु :-

  • राजस्थान जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए दिनांक 31.12.2023 के अनुसार न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष (पुरुषों हेतु) तथा न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 34 वर्ष (महिलाओं हेतु) निर्धारित की गई है |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जन जाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जावेगी |
  • जन्म तिथि का सत्यापन अभ्यर्थि की सैकेण्डरी उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका के द्वारा किया जायेगा |
  • विभागीय कोटे में प्रवेश हेतु स्थाई कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी तथा स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (एएनएम) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी |
  • विभागीय कोटे में प्रशिक्षण के लिए चयनित स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (एएनएम) / अतिरिक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को राजस्थान के सेवा नियम 1958 नियम 110 के अनुसार अध्ययन अवकाश देय होगा |

नोट :- अन्य स्थायी कार्मिकों को नियमानुसार उपार्जित / अर्द्धवैतनिक / असाधारण अवकाश (ई.ओ.एल.) स्वीकृत करवाना होगा |

Rajasthan GNM 2023 कोर्स की अवधि :-

General Nursing and Midwifer (GNM) प्रशिक्षण की अवधि एवं पाठ्यक्रम भारतीय नर्सिंग परिषद के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरुप तीन वर्ष – जिसमें छ: माह का इंटर्नशिप भी शामिल है | जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थायी कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित किये गए है | (नोट :- एएनएम को मिडवाईफरी प्रशिक्षण की छ: माह की छूट देय नहीं है |)

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के लिए सीटों का अनुपात :-

General Nursing and Midwifer (GNM) कोर्स में एडमिशन के लिए प्रदेश में संचालित राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में मौजूद सीटों के लिए पुरुषों व महिलाओं का निश्चित अनुपात निर्धारित किया गया है | राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी राजकीय एवं निजी नर्सिंग स्कूलों में महिलाओ एवं पुरुष अभ्यर्थिओ के एडमिश या चयन का अनुपात 80:20 होगा | किसी वर्ग / श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को प्रवेश देय होगा |

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के लिए सीटों की संख्या :-

कुल सीटों की संख्या या संस्थाओं की संख्या परिवर्तनीय है | राजकीय या निजी नर्सिंग स्कूल्स की सूचि एवं उनमें प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों संख्या काउंसलिंग से पूर्व विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी |

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के लिए आवेदन शुल्क :-

  • आवेदन पत्र का शुल्क ऑनलाइन पेमेंट गेटवे (क्रेडिट / डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग) से निर्धारित शुल्क देकर जमा करा सकते है | जिसकी प्रति ऑनलाइन प्राप्त होगी |
  • आवेदक राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत ई-मित्र के माध्यम से भी शुल्क जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सकते है |
  • आवेदन शुल्क स्ट्रक्चर :-

माध्यमSC / STसामान्य / OBC / MBC / EWS
ई-मित्रशुल्क 110 /-शुल्क 220 /-
पेमेंट गेटवे (क्रेडिट / डेबिट कार्ड)शुल्क 110 /-शुल्क 220 /-
पेमेंट गेटवे (नेट बैंकिंग)शुल्क 110 /-शुल्क 220 /-

  • अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरे जाने हेतु ई-मित्र तथा बैंक व पेमेंट गेटवे (क्रेडिट / डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग) द्वारा लिए जाने वाला सर्विस चार्ज निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त दिया जाएगा |
  • आवेदक द्वारा जमा की गई आवेदन की शुल्क राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं लौटायी जाएगी |

Rajasthan GNM 2023 कोर्स की फीस :-

राजकीय स्कूल्स एवं निजी क्षेत्र में संचालित स्कूल्स में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग से पूर्व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 500/- रुपये की राशि (Non Refundable) जमा करवाना अनिवार्य है | उक्त काउंसलिंग फीस प्रवेश हो जाने पर मुख्य फीस में जोड़ ली जाएगी |.

  • निजी क्षेत्र द्वारा संचालित नर्सिंग स्कूल्स में प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा उक्त कोर्स के लिये 50,000 रुपये की वार्षिक फीस निर्धारित की गई है | तथा छात्रावास (निवास की स्थिति में) के रूप में सिंगल बैडेड रुम 15,000 /- रुपये अधिकतम, डबल बैडेड रुम 12,000 /- रुपये अधिकतम व ट्रिपल बैडेड रुम 10,000 /- रुपये अधिकतम निर्धारित किया गया है |
  • राजकीय नर्सिग स्कूल्स में प्रवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा उक्त कोर्स के लिए निम्न फीस निर्धारित है :-

ParticularBoys Gen, OBC, Creamy Layer Candidate (Rs)SC, ST, MBC, WES, Non Creamy Layer OBC and Female Candidates
Tuition Fees7,000 /-2,800 /-
Library Fees Sports Fees1,000 /-400 /-
Sports Fees1,000 /-400 /-
Student Welfare Development Fund1,000 /-400 /-
Total Rs.10,000 /-4,000 /-

Rajasthan GNM Admission 2023-24 के आवेदन की प्रक्रिया :-

General Nursing and Midwifer (GNM) प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 10.12.2023 से भरे जायेंगे | जिन्हे अभ्यर्थी विभागीय वेब साईट के द्वारा स्वयं या फिर अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र व सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन भरवा सकते है | ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 25.12.2023 (मध्यरात्रि) निर्धारित की गई है | अभ्यर्थी अंतिम तिथि को साय: 05:00 बजे तक ई-मित्र / सीएससी केंद्र के माध्यम से जमा करवा सकते है | 

How to Apply for Rajasthan GNM Admission Form 2023-24?

सभी अभ्यार्थी Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Home Page” पर जाना है उसके बाद “Rajasthan GNM Admission Form 2023-24” के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 पर क्लिक करना है जिससे आपके पास अधिसूचना और एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र मे मांगे गयी अभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है व सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर लेना है।
    अपनी आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को Submit कर देना है।
  • इस प्रकार से आप Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Note :- फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार समस्या के समाधान के लिए आप comment कर सकते हो।

Rajasthan GNM Admission 2023-24 की चयन प्रक्रिया :-

अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय या जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के पश्चात योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थियों को उनके विकल्पानुसार प्रशिक्षण केन्द्रो में रिक्त सीटों पर वरीयतानुसार प्रशिक्षण केंद्र आवंटन जायेंगे |

Rajasthan General Nursing and Midwifer (GNM Overview :-

बोर्ड का नामचिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग, राजस्थान |
पाठ्यक्रम का नामRajasthan GNM Admission 2023-24
कुल सीटों की संख्याNot Available
आवेदन शुल्कSC / ST & All Female = 110/- | Gen, OBC, EWS, MBC (Male) = 210/-

 

राजकीय प्रशिक्षण फीस

10,000/- (Boys Gen, OBC Creamy Laye Candidates) प्रति वर्ष 

4,000/- (SC,ST, MBC, OBC Non Creamy Layer & All Female) प्रति वर्ष 

निजी प्रशिक्षण फीसAll Candidates = 50,000/- प्रति वर्ष 
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Jobs & SchemeClick Here
General Nursing and Midwifer (GNM) \ Rajasthan GNM Admission Form 2023-24
General Nursing and Midwifer (GNM

 

GNM official website :-

आप इस link पर click करके की GNM ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। click here – www.rajswasthya.nic.in 

GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 :-

GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को आप GNM की ऑफिशल वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

GNM Nursing Admission 2023 Rajasthan last date / जीएनएम काउंसलिंग तिथि 2023 :-

राजस्थान जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan GNM Nursing Admission Form 2023 के लिए अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2023 तक रखी गई है। अभ्यर्थी राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म 2023 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

GNM Nursing 1st Counselling 2024 Important Date :-

GNM Nursing Counselling 2024 Important Date
Options For Govt. Colleges And Private Colleges District (Max. 10 District)29-12-2020 To 03-01-2024
Form Edit And Publishing Of Provisional Merit List For Govt. Collegs (State-Wise) And Private Colleges (District Wise Merit)04-01-2024 To 06-01-2024
Publishing Of Final Merit For Govt. Colleges And Private Colleges District08-01-2024
Options For Private Colleges (Max. 10 District)09-01-2024 To 12-01-2024
1st Roung Counselling Date16-01-2024 To 17-01-20024

इसे भी पढ़े :- Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 

FAQs :- 

1. Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 की अंतिम तिथि क्या है ?

Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 की अंतिम तिथि 25.12-2023 है |

2. Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए न्यूनतम योग्यता कितनी है ?

Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के लिए न्यूनतम योग्यता 12th Pass है |

3. GNM की फुल फॉर्म क्या है ?

GNM की फुल फॉर्म General Nursing and Midwifer है |

4. Rajasthan Main Gnm Ke Form Kab Bhare Jaenge?

Rajasthan GNM Admission Form 2023-24 के आवेदन 10.12.2023 से स्टार्ट होंगे |

5. GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2023-24 की First Counseling List कब जारी होगी |

GNM Nursing Application Form की Counseling List की सुचना RNC विभाग के द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी |

6. GNM Nursing प्रवेश के लिए First Counseling की Date क्या है ?

RNC विभाग के द्वारा GNM Nursing Counseling के लिए कोई डेट नहीं बताई गई है |

Latest Post

latest job