Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan GNM Nursing Counseling Process 2024 |

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
Rajasthan GNM Nursing Counseling Process 2024 In Hindi
---Advertisement---

राजस्थान GNM Nursing 2024 काउंसलिंग की प्रक्रिया :-

GNM Nursing Admission Application Form 2023-24 :- राजस्थान राज्य में हर साल की भाति इस साल भी निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर विभाग के द्वारा राज्य के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी (GNM Nursing) का कोर्स करने वाले इच्छुक छात्र एवं छात्राओं के Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है |  Directorate, Department of Medical Health and Family Welfare Services, Rajasthan Jaipur के द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2023 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित किया गया है की राजस्थान जीएनएम कोर्स 2023-24 में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभियार्थी दिनांक 10 दिसम्बर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते है |

Rajasthan GNM Course 2023-24 में एडमिशन के लिए दिनांक 10 दिसम्बर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया था | इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से एडमिशन के लिए पात्र अभ्यर्थियों की Merit List विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है | जिसे आप निचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है |

विभाग के द्वारा दिनांक 29, दिसंबर 2023 को एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया था | जिसके तहत जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2023-24 की काउंसलिंग प्रक्रिया, काउंसलिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिनांक, राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण कॉलेजों की सूचि आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई है | आज के इस लेख में हम आपको काउंसलिंग प्रक्रिया, दिनांक, प्रशिक्षण कॉलेजों की सूचि एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवायेंगे, अतः आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए |

 

जीएनएम Nursing Counseling की प्रक्रिया :-

विभाग के द्वारा जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2023-24 के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 29-12-2023 से दिनांक 17-01-2024 तक प्रथम काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा | जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है :-

1. अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना :-

  • अभ्यर्थियों के द्वारा जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2023-24 की काउंसलिंग के लिए राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण केन्द्रो के ऑप्शन अलग – अलग लीये जावेगे |
  • Non-TSP क्षेत्र के अभ्यर्थी विकल्प पत्र भरते समय TSP क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों का चयन नहीं कर सकते परन्तु TSP क्षेत्र के अभ्यर्थी Non – TSP क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते है |
  • प्रवेश सत्र 2023-24 में राजकीय नर्सिंग संस्थानों में अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन राज्य स्तर व जिलास्तरीय मेरिट द्वारा दोनों प्रकार के (राजकीय नर्सिंग एवं निजी नर्सिंग) प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यर्थियों की वरीयता के अनुसार किया जायेगा, जिसके बाद अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी एक संस्थान में 7 कार्यदिवस में अपनी उपस्थिति दे सकते है |
  • जिन अभ्यर्थियों का चयन राजकीय एवं निजी नर्सिंग संस्थानों में (दोनों में) हुआ हे तो उन अभ्यर्थियों को अपनी इच्छा अनुसार किसी भी एक संस्थान में अपनी उपस्थिति 7 कार्य दिवस में दर्ज करवानी होगी | अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा ज्वाईन नहीं करने की स्थिति में चयनित दोनों संस्थानों की सीट स्वतः ही अगली काउंसलिंग के लिए रिक्त मानी जावेगी |

2. जीएनएम नर्सिंग प्रथम काउंसलिंग के चरण :-

विभाग के द्वारा प्रथम काउंसलिंग को निम्न तीन चरणों में विभाजित किया गया है :-

A. प्रथम चरण :-

  • प्रथम चरण के माध्यम से दिनांक 29-12-2023 से 03-01-2024 तक प्रथम काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे |
  • सभी विद्यार्थियों को राज्य के समस्त राजकीय संस्थानों का ऑप्शन प्राथमिकता से देना होगा | (दिनांक 29, दिसंबर 2023 से 03, जनवरी 2024 तक) |
  • निजी प्रशिक्षण संस्थान हेतु अधिकतम 10 जिलो की प्राथमिकता से ऑप्शन देना होगा | (दिनांक 29, दिसंबर 2023 से 03, जनवरी 2024 तक) |

B. द्वितीय चरण :-

  • इस चरण में राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों हेतु राज्य स्तरीय एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों हेतु जिला स्तरीय मेरिट को प्रकाशित किया जावेगा |
  • अभ्यर्थियों को प्रकाशित मेरिट सूचि में दर्शायी गई सूचनाओं में सुधार के लिए 3 दिवस तक अपने आवेदन को पोर्टल पर Edit Option के माध्यम से सही कर सकते है | यह प्रक्रिया दिनांक 04, जनवरी 2024 से 06, जनवरी 2024 तक संचालित रहेगी |
  • सुधार की अंतिम तिथि के पश्चात अंतिम मेरिट सूचि प्रकाशित की जावेगी जिसके पश्चात आवेदन में किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया जा सकता है | प्रथम काउंसलिंग की अंतिम मेरिट लिस्ट दिनांक 08, जनवरी 2024 को प्रकाशित की जावेगी |

C. तृतीय चरण :-

  • निजी संस्थानों में आवंटन के लिए चुने गये जिलो के सभी संस्थानों की वरीयता के अनुसार ऑपशन लिये जावेंगे | (दिनांक 09, जनवरी 2024 से 12, जनवरी 2024 तक)
  • अभ्यर्थियों को कॉलेज का चयन करते समय चुने गये कॉलेज में उपलब्ध कुल सीट तथा उस सीट पर आंमत्रित आवेदनों की संख्या दर्शाई जावेगी | जिससे की अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार कॉलेज का चयन करने में सुविधा होगी |

 

GNM प्रथम काउंसलिंग टेंटेटिव कैलेंडर :-

Rajasthan GNM Nursing प्रशिक्षण सत्र 2023-24 1st Counseling Calendar
Events NameDate
Options for Govt. colleges and private colleges district (Max. 10 District)29-12-2023 T0 03-01-2024
Form edit and publishing of Provisional merit list for Govt. colleges (state wise) and private colleges (district wise merit)04-01-2024 To 06-01-2024
Publishing of final merit for Govt. colleges and private colleges district08-01-2024
Options for private colleges (Max. 10 District)09-01-2024 To 12-01-2024
1st Roung Counselling16-01-2024 To 17-01-2024

 

GNM Nursing Admission 2023-24 Important Links :- 

Important Links
राजकीय एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों की सूचि Click Here
जीएनएम नर्सिंग काउंसलिंग टेंटेटिव कैलेण्डर Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest Jobs & SchemeClick Here

 

FAQs :-

1. Rajasthan GNM 1st counselling 2023 – 24 की Date क्या है ?

राजस्थान जीएनएम 1st काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 29-12-2023 से दिनांक 17-01-2024 तक किया जायेगा |

2. 1st काउंसलिंग के लिए आवेदन कब से लिए जायेंगे ?

1st काउंसलिंग के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 29-12-2023 से 03-01-2024 तक भरे जायेंगे |

3. Rajasthan GNM Nursing की 1st counselling लिस्ट कब जारी होगी ?

GNM नर्सिंग 1st काउंसलिंग लिस्ट दिनांक 08, जनवरी 2024 को प्रकाशित की जाएगी |

---Advertisement---

Related Posts

1 thought on “Rajasthan GNM Nursing Counseling Process 2024 |”

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About