WWW.INSARKARIRESULT.COM

राजस्थान जेट 2024 काउंसलिंग डेट (Rajasthan JET 2024 Counselling Date): ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म, कॉलेज सीट आवंटन, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan jet Agriculture 1st round counselling 2024 Date

Rajasthan JET 1st Round Counselling College Option Form :- कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने राजस्थान के राजकीय एवं निजी कृषि विश्वविद्यालयो से B.Sc. Agriculture की पढ़ाई करने ले लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेट) का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए विश्वविद्यालय के द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों से JET Exam 2024 के लिए दिनांक 14 मार्च से 15 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जिसकी परीक्षा हाल ही में 2 जून 2024 को सम्पन करा ली गई है।

आज के इस लेख में हम Rajasthan Joint Entrance Test 2024 के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे। इसमें हम जानेंगे की JET Exam का रिजल्ट कब जारी होगा? Jet Agriculture 1st Round Counselling कब से होगी? Jet Agriculture के लिए College Option Form कब से भरे जायेंगे? College Option Form भरने के लिए कितनी फीस लगेगी? Jet College Cut Off क्या होगी? आदि प्रश्नो के बारे में जानेंगे।

Rajasthan JET Exam 2024 कब जारी होगा :-

विश्वविद्यालय के द्वारा Entrance Exam 02 जून, 2024 को करवा लिया गया है। जिसकी answer key 07 जून, 2024 तथा Jet Exam Result 10 July, 2024 को प्रकाशित किया जायेगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है की Rajasthan Jet Counselling का आयोजन 15 जुलाई, 2024 से किया जायेगा। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है की एडमिशन प्रक्रिया की सम्पूर्ण तैयारी करके रखे ताकि College Counselling & Admission में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

राजस्थान JET 2024 Counselling की प्रक्रिया :-

विश्वविद्यालय के द्वारा जारी टेंटेटिव कैलेंडर के अनुसार राजस्थान जेट Main Online Counselling (Coming Soon) से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों से (Coming Soon) से College Option Form लिए जायेंगे। Jet Agriculture Exam 2024 में पास उम्मीदवारों को राजस्थान जेईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जेट ऑनलाइन कॉलेज ऑप्शन फॉर्म निर्धारित शुल्क जमा करवाकर भरना होगा। ऑफिसियल टेंटेटिव कैलेंडर के अनुसार राजस्थान जेईटी काउंसलिंग 2024 में पंजीकरण एवं online option form भरने की last date (Coming Soon) है।

Rajasthan Provisional College Allotment List :-

कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के द्वारा राजस्थान जेट 2024 की Provisional Allotment List (Coming Soon) से जारी की जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया में उम्मीदवार की पसंद और एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा कुल 3 प्रोविशनल अलॉटमेंट लिस्ट निम्न दिनांक को जारी की जाएगी :-

1. Jet 1st Provisional College Allotment List :- प्रथम अस्थायी आवंटन सूचि दिनांक (Coming Soon) को जारी की जाएगी। विद्यार्थियों के द्वारा उक्त आवंटन स्वीकार करने और शुल्क जमा करने या फिर upward assessment के लिए अनुरोध जमा करवाने के लिए दिनांक (Coming Soon) तक का समय दिया जायेगा। (उक्त प्रक्रिया online होगी)

2. Jet 2nd Provisional College Allotment List :- द्वितीय अस्थायी आवंटन सूचि दिनांक (Coming Soon) को प्रकाशित की जाएगी। विद्यार्थियों के द्वारा उक्त आवंटन स्वीकार करने और शुल्क जमा करवाने या फिर upward assessment के लिए अनुरोध जमा करवाने के लिए दिनांक (Coming Soon)  तक का समय दिया जायेगा। (उक्त प्रक्रिया online होगी)

3. Jet 3rd Provisional College Allotment List :- तृतीय अस्थायी आवंटन सूचि दिनांक (Coming Soon) को प्रकाशित की जाएगी। विद्यार्थियों के द्वारा उक्त आवंटन स्वीकार करने और शुल्क जमा करवाने के लिए दिनांक (Coming Soon) तक का समय दिया जायेगा। (उक्त प्रक्रिया online होगी)

Rajasthan JET 2024 online Option Form Fee :-

राजस्थान जेईटी कॉलेज एडमिशन काउंसलिंग में भाग लेने की लिए उम्मीदवारों को कॉलेज विकल्प फॉर्म की 5000/- की फीस जमा करवानी होगी। ऑनलाइन विकल्प फॉर्म भरने के समय जमा शुल्क 5000/- रूपये कॉलेज शुल्क में समायोजित कर दिया जायेगा। जिन उम्मीदवारों को कोई भी कॉलेज अलॉट नहीं होगा उन्हें उक्त काउंसलिंग फीस वापिस रिफंड कर दी जाएगी।

Rajasthan Jet Option Form भरने के लिए दिशानिर्देश :-

  1. अभ्यर्थियों को ऑप्शन फॉर्म भरने से पहले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करके रखना आवश्यक है।
  2. अभ्यर्थी अगर पेमेंट सीट पर एडमिशन लेना चाहते है, तो उन्हें भी उसी विकल्प फॉर्म में अपनी पसंद के कर्म में भरना चाहिए।
  3. Online option form भरने के लिए 5000/- रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जो कॉलेज फीस में समायोजित कर लिया जायेगा।
  4. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह वही कॉलेज चुने जिसमे वह प्रवेश लेना चाहते है।
  5. अभ्यर्थी के द्वारा निर्धारित तिथि तक आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं की जाती है, तो जमा विकल्प फॉर्म फीस 5000/- रुपये जब्त कर लिए जायेंगे।
  6. जिन उम्मीदवारों को कोई भी कॉलेज अलॉट नहीं होगा उन्हें उक्त काउंसलिंग फीस 5000/- रुपये वापिस रिफंड कर दिए जायेंगे।

आवंटित कॉलेज में मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग :-

विश्वविद्यालय के द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अभ्यर्थी संबंधित आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय अपने मूल दस्तावेजों के साथ दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट अवश्य लेकर आए। अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में 01 अगस्त, 2024 से 02 अगस्त, 2024 तक रिपोर्टिंग करवा सकते है। राजस्थान जेईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निचे दी गई है :-

  1. कक्षा 10वीं की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
  2. कक्षा 12वीं की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
  3. जाती प्रमाण पत्र।
  4. प्रवास प्रमाणपत्र (माइग्रेशन सर्टिफिकेट)।
  5. स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC)।
  6. अंतराल शपथ पत्र (यदि लागु हो तो)।
  7. मूल निवास प्रमाण पत्र।
  8. आधार / जनाधार कार्ड।
  9. अभ्यर्थी के चार पासपोर्ट साइज फोटो।
  10. सीट आवंटन पत्र।
  11. अभ्यर्थी के द्वारा भरा गया jet-2024 का आवेदन पत्र।
  12. JET-2024 Exam का प्रवेश पात्र (Admit Card)।
  13. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र।
  14. अंतिम स्कूल/संस्थान से जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र।
  15. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (Format JET-2024 पोर्टल पर उपलब्ध है)।
  16. आवेदन फॉर्म में पंजीकृत मोबाइल नंबर।

Rajasthan Jet Counselling 2024 Date :-

Rajasthan Jet Agriculture Counselling Important Date
आयोजनमहत्वपूर्ण तिथियाँ
उत्तर कुंजी (Answer Key) का प्रदर्शन07 जून, 2024
रिजल्ट की घोषणाComing Soon
मुख्य ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु विकल्प फॉर्म स्टार्टComing Soon
ऑनलाइन विकल्प फॉर्म संपादित करने की अंतिम तिथिComing Soon
1st Provisional Allotment List का प्रकाशनComing Soon
सीट आवंटन स्वीकार और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिComing Soon
2nd Provisional Allotment List का प्रकाशनComing Soon
सीट आवंटन स्वीकार और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिComing Soon
3rd Provisional Allotment List का प्रकाशनComing Soon
सीट आवंटन स्वीकार और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिComing Soon
Allotment College में मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंगComing Soon

Rajasthan Jet Counselling 2024 Important Links :-

जेट-2024 की प्रवेश प्रक्रिया की संभावित अनुसूचीClick Here
Jet Exam Official NotificationClick Here
All JobsClick Here

Latest Post

latest job