Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan LDC के 4197 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी – Rajasthan CLERK GRADE-II Vacancy 2024

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Rajasthan LDC के 4197 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी - Rajasthan LDC Vacancy 2024
---Advertisement---

Rajasthan Lower Division Clerk Recruitment 2024 :- RSSB Ldc Vacancy 2024 in hindi, Rajasthan Ldc Vacancy 2024 form date, Rajasthan New Vacancy 2024 in hindi, Rsmssb Ldc Vacancy 2024 syllabus in hindi, sarkari result 10+2 latest job, rajasthan vacancy 2024 list in hindi, CLERK GRADE-II AND JUNIOR ASSISTANT DIRECT RECRUITMENT – 2024, राजस्थान एलडीसी वैकेंसी 2024.

Rajasthan LDC New Vacancy 2024 :- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही एलडीसी के 4197 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की आकांशा जताई जा रही रही है। राजस्थान सरकार द्वारा बजट में 1 लाख भर्तियों के अंतर्गत एलडीसी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती करवाने की घोषणा की गई थी। बोर्ड द्वारा एलडीसी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया की तैयारी में जुटा हुआ है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा लोअर डिवीजन के रिक्त पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Staff Selection Board द्वारा आयोजित की जाने वाली RSSB CLERK 2nd GRADE भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की Age सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्त्व पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध करवाई गई है। अतः भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Notification :-

बताया जा रहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य की वर्तमान समय में चल रही भर्तियों की प्ररीक्षा पूर्ण करवाकर नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 4197 पदों पर जारी कर दिया गया है। आप rsmssb ldc vacancy 2024 का नोटिफिकेशन इस पोस्ट के अंत में दी गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

हालांकि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan LDC Bharti को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। Rajasthan Lower Division Clerk Recruitment का आधिकारिक नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा। अभ्यर्थी इस भर्ती का भविष्य में होने वाले आधिकारिक नोटिफिकेशन को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जॉइन हो सकते है, जिसका डिरेकट लिक पोस्ट के अंत में उपलब्ध करवा दिया गया है।

RSMSSB LDC Recruitment 2024 Overview In Hindi :-

Rajasthan Lower Division Clerk Recruitment 2024
Bord NameRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NameClerk Grade-ll
Total Post4197 Post
Salary / Pay ScaleLevel – 5
Job LocationRajasthan
Apply ModeOnline
Form Starting Date20.02.2024
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSSB LDC Vacancy 2024 Educational Qualification :-

RSSB बोर्ड द्वारा LDC भर्ती के लिए निम्न लिखित योग्यता निर्धारित की जा सकती है :-

  1. राजस्थान LDC भर्ती हेतु अभ्यर्थी ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
  2. अभ्यर्थी के पास RS-CIT या उसके समकक्ष कम्प्यूटर डिग्री होना आवश्यक है।
  3. अभ्यर्थी का 12th लेवल CET परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
  4. अभ्यर्थी को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
  5. अभ्यर्थी के पास देवनागरी लिपि में कार्य एवं लेखन का ज्ञान होना आवश्यक है।

Rajasthan LDC Bharti 2024 Post Details :-

RSSB LDC Vacancy 2024
Post CategoryNumber Of Post
आरपीएससी61
शासन सचिवालय584
अधीनस्थ विभाग3552
Total Post4197

Rajasthan LDC Bharti 2024 Important Dates :-

राजस्थान एलडीसी (Raj LDC) भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके लिए online आवेदन जल्द Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur के द्वारा SSO पोर्टल के माध्यम से लिए जायेंगे।

Rajasthan CLERK GRADE-II भर्ती
Event NameDate
Notification Release Date13/02/2024
Application Start Date20/02/2024
Application Last Date20/03/2024
Estimated date of examination11/08/2024

Rajasthan CLERK 2nd GRADE 2024 Application Fees :-

Raj LDC Fee : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रकाशित प्रयोगिक परीक्षाओं के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क की आधिकारिक अधिसुचना के अनुसार अलग – अलग कैटेगरी के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है जो की उक्त सारणी में नियमानुसार दर्शाया गया है :-

OTR (One Time Registration) Application Fee
CategoryFees
Gen / OBC Ncl600 /-
OBC / EWS / SC / ST400 /-
Other Category400 /-
Note :- यदि अभ्यर्थी के द्वारा SSO ID के माध्यम से OTR (One Time Registration) किया हुआ है तो उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |

 

यदि आवेदक के द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाया गया है तो पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (C.S.C), नेट बैंकिंग, A.T.M. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा करवा सकते है।

RSMSSB LDC Bharti 2024 Age Limit :-

आवेदक के द्वारा 1, जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो | राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23-09-2022 द्वारा विभ्भिन सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है | इस अनुसार आवेदन करता को अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी :-

LDC Age Limit
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
SC / ST / OBC / EWS / MBS Male Candidate5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
Gen. Category Female Candidate5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
SC / ST / OBC / EWS / MBS Female Candidate10 वर्ष की अतिरिक्त छूट

RSSB LDC भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ये निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-

1. 12th कक्षा की मार्कशीट
2. अभ्यर्थी की फोटो (एक माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
3. अभ्यर्थी के सिग्नेचर
4. जाती प्रमाण पत्र
5. आधार एवं जनाधार कार्ड
6. अभ्यर्थी के sso id
7. अन्य उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र
8. अभ्यर्थी का मोबाइल नंम्बर एवं ईमेल आईडी
9. अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ लेना चाहता है |

LDC Vacancy 2024 Selection Process :-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लोअर डिवीज़न क्लर्क के रिक्त पदों के लिए उमीदवारो का चयन 4 चरणों के माध्यम से किया जायेगा। जो की लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एवं मेडिकल परिक्षण के आधार पर आयोजित किये जायेगे।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • अंतिम मेरिट सूचि (Final Merit List)

Rajasthan LDC Bharti 2024 Syllabus Pdf In Hindi :-

www.syllabusdownload.in
Paper 1
  • Mathematics (Aptitude)
  • General Knowledge (GK)
  • General Science (GS)
Paper 2
  • सामान्य हिन्दी
  • GENERAL ENGLISH
LDC Syllabus PDF DownloadClick Here

Rajasthan LDC Recruitment 2024 Important Links :-

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
In Sarkari Result Latest JobsClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

 

FAQs :-

Q.1 Rajasthan LDC Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा?

Ans. राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 13, फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है।

Q.2 Rajasthan LDC Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दे दी जाएगी।

Q.3 क्या राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 में CET लागू है ?

Ans. हाँ, Rajasthan LDC भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी का CET परीक्षा में पास होना आवश्यक है।

Q.4 जिन अभ्यर्थी ने OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा कर दिया हे, तो क्या अब उन्हें आवेदन करने के लिए दोबारा शुल्क जमा करवाना होगा ?

Ans. नहीं, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा रखा है तो उन्हें आवेदन के लिए दोबारा कोई अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।

 

---Advertisement---

Related Posts

1 thought on “Rajasthan LDC के 4197 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी – Rajasthan CLERK GRADE-II Vacancy 2024”

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About