Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :-
पालनहार योजना :- राजस्थान के इस समृद्ध इतिहास की धरती पर एक ऐसी योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर नागरिक एवं अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | इस योजना का नाम ” पालनहार योजना ” है, जो एक मिसाल है राज्य सरकार की उस सोच की, जो अपने कंधो पर हर किसी की खुशहाली का बोझ उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है | सरकार ने यह कदम उन बच्चों के लिए उठाया है, जिनका आपने जीवन की दहलीज पर ही माता – पिता का साया अपने सिर पर से खो चुके हैं |
यह कहाँ जा सकता है की राष्ट्र के प्रसिद्ध कवि मुंशी प्रेमचंद की कहानी “गोदान” के नायक होरी की तरह, Rajasthan Palanhar Yojana 2024 भी अपनी गोद में उन बच्चों को उठाती है, जो दुर्भाग्य की मार से अपने जीवन के शुरुआती पड़ाव में ही अपने माता – पिता का साया खो दिया और इस संसार में अकेले हो गए हैं | उन बच्चों के जीवन के सपनों की लौ को बुझने न देना एवं उनकी जिंदगी के सपनों की मिट्टी किसी और के हाथों गीली न होने देना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं |
तो आज के इस लेख में हम आपको पालनहार योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बतायेंगे | जैसे :- पालनहार योजना क्या है, इस योजना के अंतर्गत कौनसे लाभ दिये जाते है, योजना का क्या उद्देश्य है, पात्रता, योजना का फॉर्म कैसे भरे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ | तो बने रहे हमारी इस पोस्ट के अंत तक |
राजस्थान पालनहार योजना क्या है ? :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :- यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा 2005 में राज्य के 0 से 18 वर्ष तक के विशेष देखभाल एव संरक्षण वाले बालक / बालिकाओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए है। इसके तहत आने वाले बालक / बालिकाओं की देखभाल एवं उनके पालन पोषण की व्यवस्था परिवार के किसी निकटम रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति के द्वारा किया जाता है। बालक / बालिकाओं की देखभाल एवं उनके पालन पोषण करने वाले व्यक्ति को पालनहार कहाँ गया है। बालक / बालिकाओं की आर्थिक, सामाजिक, एवं शैक्षणिक विकाश को उच्च बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहयोग राशि दी जाती है।
पालनहार योजना का उद्देश्य :-
राज्य के ऐसे अनाथ, देखरेख और संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक एवं बालिकाओं को परिवार के ही अन्दर समुचित देखरेख, संरक्षण और शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की और से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | पालनहार योजना के अंतर्गत देय वित्तीय मदत बच्चों के पालन – पोषण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह वित्तीय सहायता उन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में उजाले की किरण का एक मुख्य कारक है |
यह योजना सुनिश्चित करती है कि बच्चे का 2 साल की उम्र में आंगनबाड़ी केंद्र में और 6 साल की उम्र में स्कूल में उसका नामांकन होना आवश्यक है | इससे बच्चों में न केवल उनकी शिक्षा कर रास्ता खुलता है, बल्कि उनका सामाजिक एवं मानसिक विकास भी होता है |
पालनहार योजना के लिए पात्रता एवं शर्ते :-
- बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए, परन्तु बच्चे द्वारा 12 वीं कक्षा में अध्ययनतर होने से पूर्व यदि 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर ली जाती है, तो ऐसी स्थिति में ऐसे बच्चों को एक अतिरिक्त वर्ष तक (19 वर्ष तक) की उम्र पूर्ण करने तक लाभ प्रदान किया जायेगा | उक्त लाभ बच्चे के 19 वर्ष की उम्र पूर्ण होने या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात देय नहीं होगा |
- पालनहार राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो अथवा तीन वर्ष से अधिक समय से राज्य में निवासरत हो |
- योजना में परिभाषित बच्चे आवेदन की तिथि को पालनहार के पास रह रहे हो |
- पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
योजना के लिए पात्रता की श्रेणी :-
राज्य सरकार ने Rajasthan Palanhar Yojana 2024 के अंतर्गत सहयोग राशि प्रदान करने के लिए 10 प्रकार की श्रेणीया निर्धारित की गई है :-
- अनाथ बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके माता – पिता की मृत्यु हो गई हो |
- न्यायिक आदेशों के तहत मृत्यु दण्ड या आजीवन कारावास प्राप्त माता – पिता के बच्चे :- ऐसे बच्चे जिनके माता – पिता दोनों को न्यायिक आदेशों के तहत मृत्यु दण्ड या आजीवन कारावास की सजा प्राप्त हो चुकी हो |
- विधवा माता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी हो एवं उनकी माता सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रही हो |
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके पिता की मृत्यु हो गई हो और माता द्वारा बच्चों का परित्याग (छोड़कर) पुनर्विवाह कर लिया गया हो |
- HIV या एड्स पीड़ित माता या पिता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके माता या पिता HIV या एड्स बीमारी से पीड़ित हो |
- कुष्ट रोग से पीड़ित माता या पिता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके माता या पिता कुष्ट रोग से पीड़ित हो |
- नाता जाने वाली माता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके पिता की मृत्यु हो गई हो और माता द्वारा अपने बच्चों का परित्याग कर दिया हो तथा उसे नाते गए हुए एक वर्ष हो गया हो |
- विशेष योग्यजन माता या पिता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके माता या पिता के पास चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत या उससे अधिक का निःशक्तता प्रमाण पत्र हो |
- तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनकी माता का तलाक हो गया हो |
- सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित माता या पिता के बच्चे :- ऐसे बालक एवं बालिका जिनके माता या पिता सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित हो |
पालनहार योजना के अंतर्गत देय लाभ :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 न केवल अनाथ व बेसहारा बच्चों का पेट भरती है, बल्कि यह उनके भविष्य को उज्जवल करने का काम करती है | इस योजना के अंतर्गत बच्चों के पालन – पोषण एवं उनकी उच्च शिक्षा के लिए पालनहार को निम्नानुसार सहयोग राशि प्रदान करती है :-
- राज्य के अनाथ श्रेणी के 0 से 6 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए 1500 /- रुपये प्रति माह तथा 6 से 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए 2500 /- रुपये प्रति माह सहयोग राशि दी जाती है |
- राज्य के शेष अन्य सभी श्रेणी के 0 से 6 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए 750 /- रुपये प्रति माह तथा 6 से 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए 1500/- रुपये प्रति माह सहयोग राशि दी जाती है |
- इसके अलावा बच्चों के पुस्तक, स्टेशनरी, कपड़े, जूते और स्वेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल 2000 /- रुपये की अतिरिक्त सहयोग राशि भी प्रदान की जाती है | (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए पालनहार के पास उक्त दस्तावेज होने आवश्यक है :-
- पालनहार का भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- मूल निवास हेतु मूलनिवास / राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- पालनहार का आय प्रमाण पत्र
- पालनहार द्वारा अनाथ बच्चों के पालन – पोषण करने का प्रमाण पत्र
- आंगनबाड़ी एवं विद्यालय में अध्ययनतर होने का प्रमाण पत्र
- सम्बन्धित पात्रता श्रेणी के लिए श्रेणीवार आवश्यक दस्तावेज
योजना के लिए आवेदन :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 के लिए आवेदक आवेदन करने के लिए आपने नजदीकी ई – मित्र केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज ले जाकर करवा सकते है |
योजना का वार्षिक भौतिक सत्यापन :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :- विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष माह जुलाई में पालनहारों एवं बच्चों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाता है | वर्तमान में पालनहार पोर्टल को विभागीय एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित पोर्टल्स से लिंक कर ऑनलाईन वेबसर्विस के माध्यम से पालनहारों एवं बच्चों का जनाधार या आधार नंबर मैच करवाकर वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है | जिनका वेबसर्विस के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है वो लाभार्थी अपने नजदीकी ई – मित्र केंद्र पर जाकर सत्यापन करवा सकते है |
पालनहारों एवं बच्चों का वार्षिक भौतिक सत्यापन एक नियमित वार्षिक प्रक्रिया है, जिसमे वर्तमान में लगभग 3.63 लाख पालनहार एवं 6.87 लाख बच्चों को उपरोक्त वर्णित प्रक्रिया के माध्यम से सत्यापन करवाना आवश्यक है | भौतिक सत्यापन के आभाव में योजना की सहायता बन्द कर दी जाएगी |
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है, जिसकी वार्षिक भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को और सुलभ, सरल, एवं त्वरित बनाने के लिए वर्तमान में उपलब्ध सत्यापन विधियों के अतिरिक्त तकनिकी का उपयोग कर पालनहार मोबाइल एप्प (Palanhar Mobile App) के द्वारा फेस रिकग्निशन (Face Recognition) विधि के माध्यम से अब वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जायगा | इससे पालनहार को घर बैठे ही स्वयं का सत्यापन एवं बच्चों का शैक्षणिक रिन्युअल (Renuwal) की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे समय की बचत भी होगी |
1. पालनहार का वार्षिक भौतिक सत्यापन :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :- पालनहार मोबाइल एप्प (Palanhar Mobile App) के द्वारा फेस रिकग्निशन (Face Recognition) विधि के माध्यम से पालनहार का आधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार निम्न चरणों के द्वारा वार्षिक सत्यापन किया जा सकता है :-
- ‘पालनहार’ को अपना वार्षिक सत्यापन करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) में पालनहार मोबाइल ऐप्प (Palanhar Mobile App) व फेस आरडी ऐप्प (Face RD App) को इनस्टॉल करना है |
- अब ‘पालनहार मोबाइल ऐप्प’ को Opne करके अपने मोबाइल नंबर Enter कर प्राप्त OTP दर्ज करने है | अब पालनहार के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी |
- अब पालनहार को अपना जनाधार नंबर अथवा पालनहार आवेदन क्रमांक अंकित करने है | इसके पश्चात पालनहार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा मोबाइल ऐप्प में प्रदर्शित होगा एवं मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन हो जायेगा |
- पालनहार को स्वयं का चेहरा फ्रंट कैमरे के सामने रखना होगा एवं स्वयं की पलकों को झपकाना होगा |
- अब मोबाइल ऐप्प के द्वारा पालनहार के चेहरे का पालनहार पोर्टल के डाटा से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जायेगा | पालनहार पोर्टल के डाटा से सफलता पूर्ण मिलान होने के बाद आपका सत्यापन सफलतापूर्वक हो जायेगा |
2. बच्चों का वार्षिक शैक्षणिक रिन्यूअल :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :- Palanhar Mobile App के द्वारा बच्चों का शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध सुचना अथवा आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा जारी प्रमाण – पत्र के माध्यम से वार्षिक शैक्षणिक रिन्यूअल किए जाने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जा सकती है :-
- पालनहार का भौतिक सत्यापन होने के बाद यदि बच्चों का रिन्यूअल पेंडिंग है, तो ऐसे बच्चों का विवरण ऐप्प में प्रदर्शित होगा |
- Palanhar Mobile App में आवेदक द्वारा बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होने का प्रमाण – पत्र उपलोड करना होगा | विद्यालय में अध्ययनतर बच्चों की सुचना शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्वतः ही उपलब्ध हो जाएगी |
- प्रमाण – पत्र अपलोड करने की स्थिति में ऐसे आवेदन ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी स्तर पर जांच हेतु प्रदर्शित होगा |
- शाला दर्पण पोर्टल से बच्चों का वार्षिक नवीनीकरण का सफलतापूर्वक होने का सन्देश भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण किये गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा |
योजना का महत्व और प्रभाव :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :- पालनहार योजना उन लाखों बच्चों के लिए एक वरदान है, जिन्होंने अपने बचपन में हो सबसे बड़ा सहारा खो दिया था, इस योजना में हजारो अनाथ बच्चों के भविष्य को अंधेरे से उजाले की और बडाया है | आर्थिक सहायता और शिक्षा का अवसर मिलने से यह बच्चें अपने सोनो की और अग्रसर हो रहे है और आत्मनिर्भर बन रहे है | इस योजना ने न केवल बच्चों का बल्कि उनके पालनहारों का भी जीवन संवारा है | आर्थिक सहयोग मिलने से उन्हें बच्चो की परवरिश करने में आसानी हुई है, और उनके उनके भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहना पड़ता है |
हालांकि, राज्य सरकार द्वारा योजना को और बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी है | सरकार द्वारा वित्तीय सहायता की राशि को बढ़ाकर 500 और 1000 रुपये से क्रमश: 750 और 1500 रुपये कर दी गई है | जो की एक सराहनीय कदम है |
FAQs :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 के लिए आवेदक आवेदन करने के लिए आपने नजदीकी ई – मित्र केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज ले जाकर करवा सकते है |
योजनान्तर्गत क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है ?
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 में पालनहार का भामाशाह कार्ड, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड एवं मूल निवास हेतु मूल निवास / राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र आवश्यक दस्तावेज है |
योजना का वार्षिक भौतिक सत्यापन कब होता है ?
योजना का वार्षिक भौतिक सत्यापन प्रतिवर्ष जुलाई माह में होता है |