WWW.INSARKARIRESULT.COM

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 : New Syllabus PDF, Exam date, Exam Pattern, Previous Year Papers

Rajasthan Pashu Paricharak New Syllabus 2024

RSMSSB Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने राजस्थान पर पशु परिचर भर्ती 2023 का नया विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 19 जनवरी 2024 से rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी 2024 तक पशु परिचर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में हम राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 (Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024)की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसमें हम राजस्थान पशु परिचय विज्ञप्ति जारी होने से लेकर,पशु परिचय परीक्षा 2024 तक तथा पशु परिचय के कार्य सैलरी आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

साथ ही इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पशु परिचर का आवेदन फॉर्म कैसे भरें ? Pashu Paricharak Application Fees, Pashu Paricharak Age Limit, Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF Download, Rajasthan Pashu Paricharak previous paper, Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। 

Animal Attendant Recruitment – 2024
Bord NameRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post Nameपशु परिचर (Animal Attendant)
Total Post5934
Job LocationRajasthan
Mode of ApplicationOnline
Start Date To Apply Online Form19-01-2024
Last Date To Apply Online Form17-02-2023
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 (Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024) में 5934 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 पद रखे गए हैं ।

गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पदों की संख्या
सामान्य वर्ग1905 पद
अनुसूचित जाति837 पद
अनुसूचित जनजाति628 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग1098 पद
अति पिछड़ा वर्ग263 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग527 पद
बारां जिले की सहरिया जनजाति23 पद
अनुसूचित क्षेत्र के लिए पदों की संख्या
सामान्य वर्ग328 पद
अनुसूचित जाति32 पद
अनुसूचित जनजाति293 पद

RSMSSB Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 Age Limit

  • इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है।
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • राजस्थान राज्य की मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
  • विधवाओं और विवाह-विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।
  • राजस्थान के अन्य आरक्षित वर्गों को भी राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Pashu Paricharak Bharti Application Fees

पशु परिचर भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म SSO ID के माध्यम से भरा जाएगा जिसमें यदि उम्मीदवार ने SSO ID पहले से OTR (One Time Registration) करवा रखा है तो किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म शुल्क नहीं लिया जायेगा। पशु परिचर भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म भरने के लिए One Time Registration करना अनिवार्य है। SSO ID, OTR (One Time Registration) ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। इसका निम्न प्रकार से शुल्क लिया जायेगा-

OTR (One Time Registration) Application Fee
CategoryFee
Gen / OBC Ncl600 /-
OBC / EWS / SC / ST400 /-
Other Category400 /-

Pashu Paricharak Educational Qualification

  • राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा या उसके समतुल्ये परीक्षा पास करना आवश्यक है |
  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की सस्कृति का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है |

Pashu Paricharak Bharti 2024 Selection Process

Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 New Exam Pattern

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम में प्रश्न पत्र के दो भाग रखे गए हैं। इसमें प्रथम भाग “अ” का भारांक 70% और दूसरे भाग “ब” का भारांक 30% रखा गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार है।

प्रश्न पत्र प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1150150
परीक्षा की अवधि: 3 घंटा
  • इस प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे जिसेमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम एक अंक देय होगा |
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जावेगा |
  • प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा |

How to Apply Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024

यदि आप भी राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 (Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा पशु परिचर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का एक लेख लिखा गया है जिसमें राजस्थान पशु परिचर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है।पशु परिचर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यहां देखें- राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का फॉर्म कैसे भरें?

Rajasthan Pashu Paricharak Online Apply last date

अभ्यर्थी 19 जनवरी 2024 से rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी 2024 तक पशु परिचर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024 New Exam date

Animal Attendant Exam Date 2024: अभ्यर्थी 19 जनवरी 2024 से rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।

Rajasthan Pashu Paricharak Bharti 2024  New Syllabus in Hindi

पशु परिचारक भर्ती सिलेबस pdf download, animal attendant syllabus in hindi, animal, attendant syllabus pdf, rsmssb animal attendant syllabus 2024, rajasthan pashu paricharak bharti 2024 syllabus in hindi, pashu parichar, rajasthan pashu paricharak bharti 2024, पशु परिचर भर्ती 2024 syllabus in hindi, animal attendant syllabus 2024, पशु परिचर भर्ती 2024 सिलेबस, pashu paricharak bharti 2024 notification pdf, pashu paricharak bharti 2024 syllabus in hindi pdf download, pashu paricharak syllabus 2024 pdf download, rajasthan animal attendant syllabus, पशु परिचारक भर्ती सिलेबस 2024, pashu parichar bharti 2024, rajasthan animal attendant syllabus 2024, pashu paricharak bharti 2024 ka syllabus in hindi सहित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

यहां दिया गया राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस 2024 कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा संशोधित नोटिफिकेशन में दिया गया सिलेबस ही उपलब्ध कराया गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ।

राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan)

  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति (स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप)।
  • राजस्थान की प्रमुख मृदा।
  • राजस्थान की प्राकृतिक वनस्पतिया।
  • राजस्थान के प्रमुख वन संरक्षण।
  • राजस्थान की जलवायु।
  • राजस्थान के जल संसाधन एवं अपवाह तंत्र।
  • राजस्थान की प्रमुख झीले एवं नदिया।
  • राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ।
  • राजस्थान की जनसंख्या (आकर, वृद्धि , वितरण व घनत्व)।
  • राजस्थान में लिंगानुपात एवं साक्षरता।
  • राजस्थान में परिवहन एवं राष्ट्रीय मार्ग।

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं कला (History, culture and art of Rajasthan)

  • राजस्थान की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएँ।
  • राजस्थान के प्रमुख स्वतंत्रता आंदोलन।
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।
  • राजस्थान की प्रमुख भाषा एवं साहित्य।
  • राजस्थान की संस्कृति एवं सामाजिक जीवन।
  • राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण।
  • लोक संगीत एवं संगीत वाद्य यंत्र।
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवी-देवता।
  • राजस्थान का लोक साहित्य।
  • राजस्थान की प्रमुख बोलिया।
  • राजस्थान के मेले, त्यौहार,एवं लोक कलाएं।
  • राजस्थान की वास्तुकला।
  • राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य (रंगमंच)।
  • राजस्थान में पर्यटन स्थल एवं स्मारक।
  • राजस्थान की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियाँ।

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical & chemical changes)
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक (Metals, non-metals & major compounds)
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम (Reflection & Laws of light)
  • आनुवंशिकता से सम्बंधित सामान्य सब्दावली (General terminology related to genetics
  • मानव शरीर: संरचना, अंग एवं तंत्र (Human Body)
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान (Major Human Diseases)
  • अपशिष्ट प्रबंधन (Waste management)

Pashu Paricharak Syllabus Current Affairs

  • खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिक और तकनीकी क्षेत्रों आदि से संबंधित मुद्दे।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे।
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व।
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियाँ आदि।

Maths (गणित)

  • लघुत्तम समापवर्त्य (LCM)
  • महत्तम समापवर्तक (HCF)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percent)
  • साधारण ब्याज (Simple interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)

पशुपालन से सम्बंधित सामान्य ज्ञान (General knowledge related to animal husbandry)

  • जन्तुओ में जनन, पाचन, श्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताऐं एवं आवास, संरक्षण इत्यादि।
  • पशु उत्पादकों का पोषक मान, पशु-कृषि, कुककुट पालन इत्यादि।
  • आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि।
  • वन्य प्राणी, उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि।

Pashu Paricharak Previous Year Question Paper PDF download

RSMSSB Pashu Paricharak Previous Year Question Paper In Hindi। Pdf Download | animal attendant previous year question paper | animal attendant previous year question paper pdf download | rajasthan pashu paricharak previous year question paper | rajasthan pashu paricharak previous year question paper in hindi pdf download

जिन पर उम्मीदवारों ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है और पशु परिचय एग्जाम 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए Pashu Paricharak Previous Year Paper परीक्षा पेपर उपलब्ध करवा रहे हैं जिसकी मदद से आप Pashu Paricharak Bharti 2024 के लिए अपनी तैयारी ओर भी बेहतर बना सकते हैं। उम्मीदवार Pashu Paricharak Previous Year Paper In Hindi में डाउनलोड कर सकते हैं। RSMSSB Pashu Paricharak Previous Year Paper के सभी डायरेक्ट डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

यदि आप भी Pashu Paricharak Bharti 2024 Exam की तैयारी कर रहे है तो फिर हम आपको राजस्थान पशु परिचारक Exam Question Paper Pdf In Hindi में उपलब्ध कराने वाले है जो आपको Rsmssb Animal Attendant Exam में सफलता प्राप्त करने में सहायक होंगे।

Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Question  PDF Download
YearPrevious Year PaperLink
2016Rajasthan Pashu Paricharak Previous Year Paper Pdf Answer KeyDownloadAnswer Key 
2016Pashu Paricharak Previous Year Question Paper in HindiDownload
2018Rasmssb Animal Attendant Old Exam Paper Pdf WithDownload
2022Rsmssb Pashu Paricharak Old Question Paper PdfDownload

Animal Attendant Salary in Rajasthan

Pashu Paricharak Bharti 2024 Salary: बहुत से उम्मीदवारों के मन में सवाल होता है कि पशु परिचर भर्ती में सैलरी कितनी है?तो इसमें हम पशु परिचर भर्ती सैलरी के बारे में बात करने वाले हैं।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रति माह वेतन दिया जाएगा जिसमें रु.18,500/- से रु. भत्ते और नौकरी की स्थिरता के साथ 56,000/- (लेवल-1 वेतन मैट्रिक्स)के आधार पर वेतन दिया जाएगा ।.

  • पशु परिचर लेवल 1 रु.18,000/- से रु.56,900/- दिया जाएगा।

NOTE – यहां दिए गए पशु परिचर भर्ती सैलरी, एक अनुमानित वेतन है। राजस्थान पशु परिचर भर्तीकाफी समय बाद आई है इसलिए पशु परिचर भर्ती सैलरी का सटीक अनुमान लगाना संभव नहीं है । साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में वेतन को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है ।

Pashu Paricharak Bharti 2024 – Important Link

Rajasthan Animal Attendant New Syllabus 2024 PDFCLICK HERE
Rajasthan Animal Attendant Exam Date01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2024
Official WebsiteCLICK HERE
Join WhatsApp GroupCLICK HERE
Join Instagram GroupCLICK HERE
Check All Latest JobsCLICK HERE

FAQs

Q.  राजस्थान पशु परिचर भर्ती के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Ans. राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक भर सकते हैं।
 
Q.2 पशु परिचर भर्ती में सिलेबस क्या है?
Ans. राजस्थान प्रसिद्ध परिचारक सिलेबस में दैनिक विज्ञान गणित , सामाजिक अध्ययन, राजस्थान भूगोल, राजस्थान कला एवं संस्कृति, करंट अफेयर एवं पशुपालन से संबंधित पाठ्यक्रम है ।
 

Q. 3 पशु परिचर योग्यता क्या है?

Ans. राजस्थान पशु परिचर भर्ती हेतु भारत के किसी भी राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। या उसके समतुल्य परीक्षा पास होना चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
 

Q. 4 पशु परिचर का एग्जाम Date कब है?

Ans. नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2024 के मध्य किया जाएगा।
 

Q. 5 12वीं के बाद पशु चिकित्सक कैसे बने?

Ans. 12वीं के बाद पशु चिकित्सक नहीं बन सकते हैं इसके लिए पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री होने होने के बाद, आपको आगे पशु चिकित्सा विज्ञान में MD या कोई स्पेशलाइजेशन का अध्ययन करना होगा।

Latest Post

latest job