WWW.INSARKARIRESULT.COM

Rajasthan Programmer Vacancy 2024 Notification – सिलेबस, एग्जाम पैटर्न एवं पदों की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखें

Rajasthan Programmer Vacancy 2024 Notification - सिलेबस, एग्जाम पैटर्न एवं पदों की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखें

RPSC Programmer Vacancy 2024 Notification Out, आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी जल्दी से करे अप्लाई :- आज के इस लेख में हम आपको RPSC Programmer Bharti | आरपीएससी प्रोग्रामर Recruitment 2024 फॉर्म ऑनलाइन | आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती Eligibility criteria | RPSC Programmer Vacancy | आरपीएससी प्रोग्रामर Recruitment 2024 syllabus in hindi | आरपीएससी प्रोग्रामर Recruitment 2024 Exam Date | RPSC Programmer Vacancy 2024 Selection Process | RPSC Programmer Bharti Exam Pattern, Age Limit & Relaxation, Pay Scale, Qualification & Experience आदि प्रश्नो से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करवाने वाले है | अतः आपको इस लेख तो अंत तक पढ़ना चाहिए |

Good news for technical experts in Rajasthan! Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has announced the recruitment for 216 vacant programmer posts in the department. Eligible and interested candidates for this recruitment can submit their application online by paying the prescribed fee from 01 February 2024 to 01 March 2024.

राजस्थान में तकनीकी विशेषज्ञों के लिए अच्छी खबर! राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभाग में रिक्त 216 प्रोग्रामर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 01, फरवरी 2024 से 01, मार्च 2024 तक निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आपने आवेदन Online जमा करवा सकते है |

Rajasthan Programmer Vacancy 2024 Overview :-

आरपीएससी प्रोग्रामर Recruitment 2024
Bord NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department Nameसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
Post Nameप्रोग्रामर (Programmer)
Number Of Post216
Job LocationRajasthan
Mode of ApplicationOnline
Start Date To Apply Online Form01 फरवरी 2024
Last Date To Apply Online Form01 मार्च, 2024
Eligibility CriteriaRead this article till the end
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan RPSC Programmer Vacancy 2024 Notification Out :-

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में रिक्त 216 programmer के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | इस भर्ती में Gen. के लिए 76 पद, OBC के लिए 33 पद, Sc जाती के लिए 40 पद, ST के लिए 36 पद, MBC के लिए 10 पद एवं EWS के लिए 21 पद रखे गए है | Notification के अनुसार इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से Online Application मांगे जा रहे है | उक्त भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है :-

RPSC Programmer Vacancy Category wise Reservation Details
Post CategoryNumber Of Post
Gen.76
OBC33
Sc40
ST36
MBC10
EWS21
Total Pos216
RPSC Programmer Vacancy Category wise Reservation Details
RPSC Programmer Vacancy Category wise Reservation Details

RPSC Programmer Bharti 2024 Important Dates :-

राजस्थान प्रोग्रामर (Rajasthan Programmer) भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके लिए online आवेदन दिनांक 01, फरवरी 2024 से 01 ,मार्च 2024 तक SSO पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे है |

राजस्थान प्रोग्रामर (Rajasthan Programmer)
Event NameDate
Notification Release Date15, January 2024
Application Start Date01, February 2024
Application Last Date01, March 2024
Estimated date of examinationApril To May 2024

राजस्थान प्रोग्रामर रिक्रूटमेंट 2024 Educational Qualification :-

आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक है :-

1. B.E/B.Tech./M.Sc. in Information Technology or Computer Science or Electronics and Communications or M.C.A भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Information Technology or Computer Science or Electronics and Communications में डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता। या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से M.B.A. (IT) या समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता योग्यता हो | 

2. अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की सस्कृति का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है (Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani Culture) |

Rajasthan RPSC Programmer Vacancy 2024 Exam Pattern :-

राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती के लिए आयोग द्वारा 2 पेपर का आयोजन करवाया जायेगा जिसमे उम्मीदवार को सभी पेपरों में उपस्थित होना होगा। प्रत्येक पेपर के लिए अंक और अनुमानित समय निम्नानुसार होगा :-

  • RPSC Programmer Vacancy 2024 के लिए कुल दो पेपर होंगे। (Paper – 1st Paper – 2nd)
  • पेपर 1st में कुल 100 अंकों का होगा जिसमें समय सीमा 2 घंटे होगी।
  • पेपर 2nd में कुल 100 अंकों का होगा जिसमें समय सीमा 2 घंटे होगी।
  • नकारात्मक अंकन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंको की कटौती की जाएगी।
  • प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में चिह्नित होंगे।
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर पता नहीं हैं, तो आपको वृत्त ‘5’ को गहरा करना होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • यदि पांच वृत्तों में से कोई भी एक भी गहरा नहीं किया गया है, तो प्रश्न के अंकों का तीसरा (1/3) भाग कटा जाएगा।
  • यदि परीक्षार्थी ने 10% से अधिक प्रश्नों में पांच वृत्तों में से किसी को भी गहरा नहीं किया है, वह अयोग्य घोषित किया जाएगा।
  • उम्मीदवार के लिए आवश्यक होगा कि वह दोनों पेपरों से एकत्र कुल 40% अंक प्राप्त करे, यह न्यूनतम योग्यता अंक है।
  • परीक्षार्थी को दोनों पेपर के कुल अंकों को मिलाकर 40% अंक लाना अनिवार्य है। यह न्यूनतम योग्य अंक है।
  • एससी/एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 36% है।
Name of PapersTotal MarksTime
PAPER – 11002 Hours
PAPER – 11002 Hours

RPSC Programmer Vacancy 2024 Application Fee :-

राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म SSO ID के माध्यम से भरा जाएगा जिसमें यदि उम्मीदवार ने SSO ID पहले से OTR (One Time Registration) करवा रखा है तो किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रोग्रामर भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म भरने के लिए One Time Registration करना अनिवार्य है। SSO ID, OTR (One Time Registration) ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। इसका निम्न प्रकार से शुल्क लिया जायेगा –

OTR (One Time Registration) Application Fee

CategoryFees
Gen / OBC Ncl600 /-
OBC / EWS / SC / ST400 /-
Other Category400 /-

RPSC Programmer Vacancy 2024 Age Limit :-

RPSC प्रोग्रामर भर्ती 2024 में आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। उम्मीदवार को 1 जनवरी 2025 तक 21 वर्ष की आयु हो जानी चाहिए तथा उम्मीदवार 40 वर्ष का नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23-09-2022 द्वारा विभ्भिन सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है | इस अनुसार आवेदन करता को अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी :-

1. SC / ST / OBC / EWS / MBC वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है उन्हें नियमानुसार आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी |

2. सामान्य वर्ग (Gen.) की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है उन्हें नियमानुसार आयु में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी |

3. SC / ST / OBC / EWS / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है उन्हें नियमानुसार आयु में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी |

आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

RPSC Programmer Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए:-

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • डिप्लोमा / ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to apply for RPSC Programmer Recruitment 2024 :-

आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हुए RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते है:-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को अपनी SSO Id एवं पासवर्ड से SSO पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment Portal सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Ongoing Recruitment सेक्शन PROGRAMMER RECRUITMENT 2024 (RPSC) Apply पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही – सही से भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Note :- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपना OTR (One Time Registration) सबमिट करना होगा | उसके बाद ही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है | 

Rajasthan Programmer Bharti Syllabus In Hindi :-

RPSC Programmer syllabus & Exams Pattern 2024 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान पशु परिचर की भर्ती परीक्षा दो प्रश्न पत्रों के माध्यम से आयोजित की जाएगी | उक्त प्रश्न पत्रों के अनुसार बोर्ड के द्वारा सिलेबस निर्धारित किया गया है | बोर्ड के द्वारा निर्धारित सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी एवं Pdf के लिए हमने एक अलग ले पोस्ट लिखी है, आप उस आर्टिकल के माध्यम से सिलेबस की जानकारी एवं Pdf download कर सकते है :- Click Here

RPSC Programmer Recruitment 2024 Important Links :-

आरपीएससी प्रोग्रामर Recruitment 2024
Official Notification DownloadClick Here
Apply NowClick Here
Syllabus Pdf Download LinkClick Here
Official Website
Click Here
In Sarkari Result Latest JobsClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here

FAQs :-

Q.1 RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans. आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Q.2 RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

Latest Post

latest job