WWW.INSARKARIRESULT.COM

RPF Constable 2024 ka Syllabus Kya Hai in Hindi PDF, Exam Pattern

RPF Constable 2024 ka Syllabus Kya Hai in Hindi PDF

RPF Constable Syllabus in Hindi 2024: आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि RPF Constable 2024 ka Syllabus Kya Hai? साथ ही RPF Constable Exam Pattern 2024 के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं तथा लेख के अंत में Railway Protection Force Constable Syllabus in Hindi 2024 PDF Download की link भी प्रधान किया जाएगा इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

यदि आप भी RPF Constable Bharti 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको RPF Constable Syllabus and Exam Pattern 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको RPF SI Previous Year Question Paper PDF Download भी प्रदान करने वाले हैं जिसे आपकी आगामी RPF Constable Exam की तैयारी बेहतर ढंग से कर पाए।

RPF Constable Exam Pattern in Hindi

RPF Constable 2024 ka Syllabus जाने से पूर्व जाना आवश्यक है कि RPF Constable Exam Pattern Kya Hai जिसमें हम आपको RPF Constable Exam Pattern in Hindi के बारे में विषय के अनुसार संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जो निम्न प्रकार से हैं-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
भाग विषय (Subject)कुल प्रश्न कुल अंक समय
Aसामान्य जागरूकता (General Awareness)50501 घंटा 30 मिनट
Bअंकगणित (Arithmetic)3535
Bसामान्य तर्क और रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)3535
 कुल (Total)120120
  • आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

RPF Constable Syllabus in Hindi 2024

अब हम RPF Constable Syllabus in Hindi 2024 के बारे में हम क्यों जानकारी प्रदान करने वाले हैं कि RPF Constable Exam Pattern Kya Hai तथा लेख के अंत में RPF Constable Syllabus Download Link भी प्रदान करने वाले हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा बताये गये RPF Constable Syllabus 2024 in Hindi में कोई त्रुटि लगती है तो आप RPF की ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर RPF Constable Syllabus और RPF SI Syllabus in Hindi 2024 में देख सकते हैं। RPF Constable Syllabus Subject Wise निम्न प्रकार से है-

General Awareness Syllabus

  • कला और संस्कृति
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य राजनीति
  • सामान्य संक्षिप्ताक्षर
  • खेल
  • भारतीय भूगोल
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित तकनीकी विकास
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान
  • करंट अफेयर्स

Arithmetics Syllabus

  • दशमलव
  • भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • वर्गमूल, घनमूल एवं करणी
  • औसत
  • संख्या पद्धति
  • लाभ, हानि, छूट
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • साधारण ब्याज,
  • चक्रव्रद्धि ब्याज
  • तालिका और ग्राफ का उपयोग
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण
  • कार्य और समय

General Intelligence & Reasoning Syllabus

  • उपमा
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या समाधान विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • स्थानिक विज़ुअलाइज़ेशन
  • विजुअल मेमोरी
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन
  • समानताएं और अंतर
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • मौखिक और चित्रा का वर्गीकरण
  • संबंध अवधारणाओं
  • अंकगणितीय तर्क
  • सिलोलिस्टिक रीजनिंग
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कथन निष्कर्ष

RPF Constable Ka Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

RPF Constable Syllabus PDFDownload
RPF Constable Bharti Notification 2024Click Here

RPF Constable Syllabus 2024 FAQs

Q.1 RPF Constable Syllabus कैसे डाउनलोड करे?

RPF Constable Syllabus को डाउनलोड करने के लिए RPF आप की ऑफिशल वेबसाइट या insarkariresult.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q.2 आरपीएफ परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?

आरपीएफ परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, समाजशास्त्र, भारतीय संस्कृति और कला, करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास और राजनीति आदि शामिल है

Q.3 आरपीएफ कांस्टेबल का मासिक वेतन कितना है?

आरपीएफ कांस्टेबल का मासिक वेतन लगभग 26,000 रुपए से लेकर 32,000 रुपए प्रति माह तक होता है।

Q.4 क्या आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

हाँ, आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा में नकारात्मक अंकन है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

Latest Post

latest job