WWW.INSARKARIRESULT.COM

SSC GD Constable Vacancy 2024

SSC GD 2023 – 24 की अधिसूचना जारी :- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल SSC GD Constable भर्ती परीक्षा का आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है | जिसके अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Constable in Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Secretariat Security Force (SSF) and Rifleman (General Duty) in Assam Rifles (AR) आदि पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ति हर साल की जाती है |

SSC GD 2023 भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके लिए online आवेदन 24 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिसल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर लिए जा रहे है |

SSC GD Constable 2023 भर्ती की अधिसूचना, online आवेदन की तारिक, पात्रता मापदंड, उमीदवार की आयु सीमा, उमीदवार की शैक्षिक योग्यता, भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम, भर्ती परीक्षा की तिथि, पैटर्न और भर्ती से सम्बंधित अन्य विवरण इस लेख में है | जो उम्मीदवार SSC GD Constable 2023 रिक्त पदों के लिए आवदेन करने के लिए इच्छुक है, उन्हें भर्ती से सम्बंधित सभी विवरणों के लिए इस पोस्ट को अन्त तक पढ़ना चाहिए |

SSC GD Constable 2023
SSC GD Constable 2023 : SSC GD 2023 : SSC GD Constable Vacancy

 

SSC GD Vacancy 2023-24 Overview :-

SSC GD Constable Vacancy 2023 Details Total :- 26146 Post

Force

Total Post

Eligibility Criteria

BSF6174
  • Candidates passed 10th Class Examination from a Recognized Board/University (As on 01-01-2024)
  • Candidate Age Limit :- 18 – 23 Years (As on 01-01-2024)
  • Candidate must have been born between 02.01.2001- 01.01.2006
  • Additional age relaxation as per the rules of SSC GD Constable 2023 Recruitment Examination by Staff Selection Commission. (SC/ ST – 5 Years, OBC – 3 Years, Ex-Servicemen – 3 Years)
CISF11025
CRPF3337
SSB635
ITBP3189
AR1490
SSF296

SSC GD 2023 Scheme of Examination

SSC GD Constable 2023 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमे Objective प्रकार के पेपर में 80 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है।
PartSubjectNumber Of QuestionsMaximum MarksExam Duration / Time Allowed
Part – AGeneral Intelligence and Reasoning204060 Minutes
Part – BGeneral Knowledge and General Awareness2040
Part – CElementary Mathematics2040
Part – DEnglish / Hindi2040

Some useful important links related the Recruitment

Apply OnlineNew Registration  |  Login
Download Official NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
Join Whats App ChannelClick Here
Offical Websitessc.nic.in
Go To Home PageIn Sarkari Result

SSC GD Constable 2023 Vacancy Syllabus :- 

सामान्य बुद्धि और तर्क से सम्बंधित विषय (General Intelligence and Reasoning) :- विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा, प्रश्न मुख्य तोर पर गैर-मौखिक प्रकार के होते हैं। परीक्षा मै इन विषय से संबंधित प्रश्न शामिल हो सकते है जैसे :- सादृश्य, समानताएं और अंतर, स्थानिक दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, पर प्रश्न शामिल करें भेदभाव, अवलोकन, संबंध अवधारणाएँ, अंकगणित तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, आदि।

(Analogies, Similarities and Differences, Spatial Visualization, Spatial Orientation, Visual memory, Discrimination, Observation, Relationship Concepts, Arithmetical Reasoning and Figural Classification, Arithmetic Number Series, Non-Verbal Series, Coding and Decoding Etc.

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) :- मुख्य परीक्षा में इस घटक का उद्देश्य उम्मीदवार की सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता की स्थिति का परीक्षण करने से है, उम्मीदवार का अपने आस – पास के वातावरण के प्रति जागरूकता के रूप में। मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, समसामयिक घटनाओं, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खेल, इतिहास, संस्कृति, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य राजव्यवस्था, भारतीय संविधान, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान और परीक्षण में भारत और पड़ोसी देश उससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भी शामिल होंगे।

(India and its neighboring countries especially pertaining to sports, History, Culture, Geography, Economic Scene, General Polity, Indian Constitution, and scientific Research etc. These Questions will be such that they do not require a special study of any discipline.)

सामान्य गणित (Elementary Mathematics) :-  मुख्य परीक्षा में इस घटक का उद्देश्य उम्मीदवार की सामान्य गणित के प्रति जागरूकता की स्थिति का परीक्षण करने से है | मुख्य परीक्षा में सामान्य गणित से सम्बंधित निम्न प्रश्न शामिल होंगे जैसे :- संख्या प्रणाली, संगणना, पूर्ण संख्याएँ, दशमलव, भिन्न, संबंध संख्याओं के बीच अंतर, मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, आदि।

(Problems Relating to Number Systems, Computation of Whole Numbers, Decimals and Fractions and relationship between Numbers, Fundamental arithmetical operations, Percentages, Ratio and Proportion, Averages, Interest, Profit and Loss, Discount, Mensuration, Time and Distance, Ratio and Time, Time and Work, Etc.

अंग्रेजी / हिंदी (English / Hindi) :-  मुख्य परीक्षा में इस घटक का उद्देश्य उम्मीदवार की सामान्य अंग्रेजी / हिंदी के प्रति जागरूकता की स्थिति का परीक्षण करने से है | उम्मीदवारों की बुनियादी अंग्रेजी / हिंदी समझने की क्षमता तथा इसकी बुनियादी समझ का परीक्षण किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी / हिंदी से सम्बंधित निम्न प्रश्न शामिल होंगे जैसे :- संधि, संधि विच्छेद, प्रत्यय, उपसर्ग, समानार्थक शब्द, पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, समास, विलोम, क्रिया, शब्द शुद्धिकरण, संज्ञा, पारिभाषिक शब्द |

(Fill In The Blanks, Spot The Error, Antonyms / Synonyms And Homonyms, Erros Spotting, Replacement Phrase, Spellings, Substitution One Word, Comprehension Reading, Phrase And Idioms, Active And Passive Voice Of Verbs Ets.)

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) :- 

Category NameHeightChest
Gen / OBC / EWS Category Male = 170 Cms,  Female = 157 Cms80 Cms + 5 Cms Minimum Expansion (Male)
SC / ST Category Male = 162 Cms,  Female = 150 Cms76 Cms + 5 Cms Minimum Expansion (Male)

 शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) :-

 

Race

MaleFemaleRemarks
5 Kms In 24 Minutes1.6 Kms In 8.30 MinutesFor Other Candidates.
1.6 Kms In 7 Minutes800 Metres In 5 MinutesFor Candidates Of Ladakh Region.

SSC GD Constable 2023 Selection Process :-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल की तरह इस साल भी SSC GD Constable भर्ती में उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा | सर्व प्रथम सभी अभ्यर्थियों का विभिन्न परियो में कम्प्यूटर के जरिये online computer test (CBT) लिया जायेगा, फिर शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), चिकित्सा परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को उनकी पद वरीयता के अनुसार उनको जोइनिंग दे दी जाती है |

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Medical Examination
  • Document Verification
  • Final Merit Lists

SSC GD Constable 2023 का आवेदन कैसे करें :- 

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जमा किए जा सकते है | एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी E-Mitra या CSC सेंटर पर जाकर online आवेदन करवा सकते है | अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी किये गए भर्ती के विज्ञापन को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाइये | एसएससी जीडी कांस्टेबल 20223 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की जानकारी क्रमशः नीचे उपलब्ध करवाई गई है |

  • सबसे पहले कम्प्यूटर या लैपटॉप के google में ssc.nic.in सर्च करना है |
  • अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती के लिए पहली बार आवेदन कर रहे है, तो पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती के लिए User Id बनानी पड़ेगी |
  • User Id बनाने के लिए New User Registration बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उस पेज में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी सही से भरकर User Id बनानी है |
  • अगर आपके पास पहले से ही User Id और Password बने हुए है तो आपको सीधा SSC के पोर्टल में login करना है|
  • पोर्टल में Login करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सम्पूर्ण भर्तियों की जानकर होगी |
  • आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती के लिए Apply ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही से भरकर फॉर्म को सबमिट करना है |
  • और अंत मै अगर आप Gen / OBC / EWS Male Category से है तो फीस जमा कर, आवेदन का प्रिंट या उसे सेवे कर लेना है |

 

FAQs :-

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता क्या है ?

उम्मीदवारों को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक या 10वीं कक्षा पूरी करनी होगी ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल का वेतन क्या है ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल का न्यूनतम वेतन 21,700 रुपये है |

एसएससी जीडी की फुल फॉर्म क्या है ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल का फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग, जनरल ड्यूटी सिपाही है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 की फॉर्म फीस क्या है |

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 की फॉर्म फीस Gen / OBC / EWS Male Category के लिए 100/- रुपए और अन्य के लिए Rs. 0/- है |

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है |

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31-12-2023 है |

Latest Post

latest job