Published :
Follow Us
SSC Selection Phase 12 Notification 2024 Out

SSC Selection Phase 12 Notification 2024 Out: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC Selection Phase 12 Notification 2024 को 26 फरवरी 2024 को जारी कर दिया है। ऑफिशियल्स के अनुसार, SSC Selection Phase 12 Recruitment 2024 एप्लीकेशन को 18 मार्च 2024 तक जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि एप्लीकेशन फी पेमेंट करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2024 है। अधिकारी के अनुसार, इस बार कॉल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने फेज 12 के लिए कुल 2049 वैकेंसी को जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि यह सारी वैकेंसी ऑल ओवर इंडिया में होगी, और जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

SSC Selection Phase 12 Notification 2024 Out Sarkari Result
SSC Selection Phase 12 Notification 2024 Out

आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में आज हम लोग बात करेंगे SSC Selection Phase 12 Notification 2024 के बारे में और इसके संबंधित सभी जानकारी के बारे में जैसे की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, एज लिमिट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एग्जाम पैटर्न, एप्लीकेशन फीस और सभी जानकारी। हमने आर्टिकल में एप्लीकेशन भरने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप बताया है, तो कृपया करके इसे अंत तक पढ़ें।

SSC Selection Phase XII 2024 Notification

एक नई अधिसूचना के अनुसार, नौकरी के लिए आवेदन 26 फरवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 18 मार्च 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान 19 मार्च 2024 तक किया जा सकता है और आवेदन संपादन 22 से 24 मार्च 2024 के बीच किया जा सकता है।

परीक्षा की तारीखें 6, 7, और 8 मई 2024 हैं। आवेदन शुल्क ₹100 है (सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – महिलाओं, एससी, एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है। कुल रिक्तियां 2049 हैं और योग्यता मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10) से शुरू होकर, इंटरमीडिएट (12वीं) साइंस, कॉमर्स, या कला स्ट्रीम के साथ, और डिग्री (बैचलर्स डिग्री) एक UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है और ओबीसी के लिए 3 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की आयु छूट है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण (यदि आवश्यक हो), और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना के लिए https://ssc.nic.in/ पर जांच करें।

SSC Phase 12 Notification 2024 Overview

DetailsInformation
Organisation NameThe Staff Service Commission
Notification Date26th February 2024
Application Period26th Feb 2024 – 18th Mar 2024
Application Fee Deadline19th March 2024
Total Vacancies2049
Vacancy DistributionPan-India
Official WebsiteSSC Official
Exam Dates6th, 7th, and 8th May 2024
Application FeeGen, OBC, EWS: ₹100; No fee for SC/ST, Female
Selection ProcessWritten Exam, Skill Test (if needed), Document Verification
Eligibility Criteria10th & 12th pass, Age: 18-30

SSC Phase 12 Application fee

अगर SSC Selection Post Phase 12 Application Fee 2024 की बात की जाए तो आपको बता दे कि जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस सी कैटेगरी के लिए ₹100 देने होंगे। अगर आप फीमेल कैंडिडेट हैं और एक एसटीएसी बिलॉन्ग करते हैं तो आपको एप्लीकेशन फीस देने की कोई जरूरत नहीं है। अगर पेमेंट मेथड की बात की जाए तो आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, अन्य बैंकिंग, या फिर यूपीआई यूपीआई से कर सकते हैं। और आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि एप्लीकेशन भी भरने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2024 है।

कैटेगरीआवेदन फीसआवेदन की अंतिम तिथि
जनरल₹10019 मार्च 2024
ओबीसी₹10019 मार्च 2024
ईडब्ल्यूएस सी₹10019 मार्च 2024
एसटीएसी बिलॉन्ग करने वाली फीमेल कैंडिडेटमुफ्त19 मार्च 2024
SSC Selection Phase 12 Notification 2024

SSC Selection Post Phase 12 Selection Process 2024

एसएससी पोस्ट फेज 12 की चयन प्रक्रिया बहुत सारे लेवल्स में होती है। सबसे पहले आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा, जिसके लिए आपको 60 मिनट यानी की 1 घंटे दिए जाएंगे। एग्जामिनेशन में आपसे टोटल हंड्रेड सवाल पूछे जाएंगे जो मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे, और टोटल 200 मार्क्स के होंगे। जिसमें से पार्ट A में जनरल इंटेलिजेंस के 25 क्वेश्चन होंगे, पार्ट B में जनरल अवेयरनेस, पार्ट C में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और पार्ट D में इंग्लिश लैंग्वेज। सभी चारों क्षेत्रों में 25 प्रश्न होंगे। राइटेन एग्जाम में चयन होने के बाद, आपसे इंटरव्यू लिया जाएगा और उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।’

Written Exam 
ModeComputer-Based Test (CBT)
Duration60 minutes (1 hour)
Number of Questions100 Multiple Choice Questions (MCQs)
Question TypeObjective Type
Total Marks200 marks (2 marks for each correct answer)
Marking SchemeNegative marking of 0.50 marks for each incorrect answer.
Sections 
– Part-A: General Intelligence25 questions, 50 marks
– Part-B: General Awareness25 questions, 50 marks
– Part-C: Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skills)25 questions, 50 marks
– Part-D: English Language (Basic Knowledge)25 questions, 50 marks
MediumThe examination will be bilingual, i.e., English and Hindi.
SSC Selection Phase 12 Notification 2024

SSC Selection Post Phase 12 Eligibility Criteria 2024

SSC Selection Post Phase 12 की 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया की बात करें, तो उम्मीदवार को 12वीं कक्षा की किसी भी राज्य या केंद्रीय बोर्ड से पास करना आवश्यक है, और ट्वेल्थ एग्जाम में Science, Commerce, या Arts Stream में पास होना आवश्यक है, साथ ही उम्र 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SSC Selection Post Phase 12 Age Limit

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 की परीक्षा में बैठने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। यदि आप OBC श्रेणी के हैं, तो आपको 3 वर्ष की छूट मिलेगी, और यदि आप SC/ST श्रेणी के हैं, तो आपको 5 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

SSC Selection Post Phase 12 Education Qualification

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, SSC Selection Post Phase 12 के आवेदन पत्र भरने के लिए आपको 10वीं और 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है, साथ ही किसी भी अच्छे यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री होना भी आवश्यक है।

SSC Selection Post Phase 12 Exam Date 2024

SSC Selection Post Phase 12 Exam Date 2024 के बारे में बात करें तो, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने घोषित किया है कि यह परीक्षा 6 मई से लेकर 8 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी।

How To Apply SSC Selection Post Phase 12

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 के आवेदन को अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को वन बाय वन फॉलो करें:

  • स्टेप 1: सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर, आवेदन लिंक पर जाएं।
  • स्टेप 3: एक नए पेज खुलेगा, “SSC Selection Post Phase 12, 2024” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: एक और वेबपेज खुलेगा, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • स्टेप 5: आवेदन पत्र भरने और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने के साथ आगे बढ़ें।
  • स्टेप 6: सबमिशन होने के बाद रसीद को डाउनलोड करें या फिर प्रिंट करें।

SSC Selection Phase 12 Important link

Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
In Sarkari Result Latest JobsClick Here
Follow WhatsApp ChannelClick Here
SSC Selection Phase 12 Notification 2024

FAQ: SSC Selection Phase 12 Notification 2024

What is the last date for SSC Form 2024?

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 मार्च 2024

What is the selection process for SSC 2024?

चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षा (यदि आवश्यक हो)
दस्तावेज सत्यापन

How to apply SSC Selection Phase 12

आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
“SSC Selection Post Phase 12, 2024” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र जमा करें और रसीद डाउनलोड करें।

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About