आज हम आपको बताएँगे की भारत में सबसे अधिक वेतन वाली सरकारी नौकरियां कोन कोनसी है?
भारत में सबसे ज्यादा सैलरी एक आईएएस ऑफिसर को मिलती है जिसकी बेसिक सैलरी 56,100 तथा मैक्सिमम सैलेरी 2,50,000 रुपए तक होती है।
IAS (INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE)
आईपीएस ऑफिसर की सैलरी 56,000 रुपए तक होती है तथा 8 साल के अनुभव के बाद इसकी सैलरी 1,50,000/महीने के हिसाब से होती है।
IPS (INDIAN POLICE SERVICE)
हाई कोर्ट के न्यायाधीश की सैलरी 2,25,000/महीने होती है, वहीं सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी 2.5 लाख रुपए तक होती है।
Judge (न्यायाधीश)
इसकी शुरुआती बेसिक सैलरी 60, 000/महीने तक होती है।
IFS (INDIAN FOREIGN SERVICE)
जानकारी के मुताबिक इन्हे ₹60000 तक की सैलरी दी जाती है हालांकि बाद में सैलरी 1 लाख या इससे अधिक तक दी जाती है।
ISRO DRDO Scientist & Engineer
सीडीएस ऑफीसर की सैलरी 56,000 - 1,77,000 तक होती है।
CDS Officer
भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेट B अधिकारी की प्रति महीने सैलरी 55 हजार तक होती है।
RBI Grade-B
एक गवर्नमेंट कॉलेज एसिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी प्रति महीने 60 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक होती है।
Assistant Professor in Government Colleges