Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---
Yojana

राजस्थान Gargi Puraskar योजना 2024 के आवेदन स्टार्ट : आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Gargi Puraskar & Balika Protsahan Rashi Yojana 2024
---Advertisement---

Rajasthan Gargi Puraskar / Balika Protsahan Yojana 2024, Shala Darpan Gargi Puraskar Portal Link, Gargi Puraskar official website, गार्गी पुरस्कार आवेदन 2024 Rajasthan Last Date, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना राजस्थान, बालिका शिक्षा फाउंडेशन गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 2024 Last Date, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Status, 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सरकार देगी प्रोत्साहन राशी।

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा समाज में बालिकाओ के जीवन स्तर को उच्च बनाने के लिए अनेक योजनाए चलाई जा रही है, जिसमे से Gargi Puraskar / Balika Protsahan योजना एक मुख्य योजना है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ का शिक्षा के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाने से है | इस लेख में हम जानेंगे की गार्गी पुरस्कार योजना / बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाती है ? गार्गी पुरस्कार की अंतिम तिथि कब है ? गार्गी पुरस्कार के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ? Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023 / Balika Protsahan Yojana 2024 का online फॉर्म कैसे भरे ?

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 : Overview :-

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओ के जीवन स्तर को समाज में उच्च बनाने के लिए समय – समय पर अनेक योजनाए चलाई जा रही है, जिनमे से Gargi Puraskar Yojana 2024 / Balika Protsahan Yojana 2024 एक मुख्य योजना है | इस योजना का क्रियान्वय राज्य सरकार के द्वारा किया गया था।

इस योजना के तहत छात्राओं के द्वारा 10th व 12th कक्षा 75% या इससे अधिक अंको से पास की जाती है तो उन छात्राओं को क्रमशः 3000 व 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण – पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है। उक्त पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव ग्राम पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी के अवसर पर वार्षिक समारोह आयोजित कर बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किया जाता है।

 

योजना का नामयोजना के अंतर्गत देय प्रोत्साहन राशियोजना के लिए पात्र छात्रायोजना के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि
गार्गी पुरस्कार योजना 20243000 रुपए 10th कक्षा 75% से अधिक अंको से पास करने पर31 May  2024
Balika Protsahan Yojana 20245000 रुपए 12th कक्षा 75% से अधिक अंको से पास करने पर31 May  2024

Gargi Puruskar योजना के अंतर्गत देय प्रोत्साहन राशि :-

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओ के जीवन स्तर को समाज में उच्च बनाने के लिए समय – समय पर अनेक योजनाए चलाई जा रही है, जिनमे से Gargi Puraskar / Balika Protsahan Rashi Yojana एक प्रमुख योजना है। इस योजना का क्रियान्वय राज्य सरकार के द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत छात्राओं के द्वारा 10th व 12th कक्षा 75% या इससे अधिक अंको से पास की जाती है तो उन छात्राओं को क्रमशः 3000 व 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।

गार्गी पुरस्कार / बालिका प्रोत्साहन योजना की अंतिम तिथि :-

गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन योजना के आवेदन प्रपत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से online लिए जा रहे हैं। शाला दर्पण पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 May 2024 रखी गई है। इस योजना की लाभ पात्र छात्राये अन्तिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

गार्गी पुरस्कार / बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / पात्रता :-

  • परिवार का जनाधार कार्ड।
  • छात्रा की 10th कक्षा की मार्कशीट।
  • छात्रा की 12th कक्षा की मार्कशीट।
  • छात्रा का आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस।
  • छात्रा ने उक्त कक्षा 75% या इनसे अधिक अंको से की हो।
  • जनाधार में छात्रा का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो।
  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो।

नोट :- यदि अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Gargi Puraskar Yojana 2024 के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से गूगल में शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajshaladarpan.nic सर्च करना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • इस पेज में आपको Gargi Puaskar Yojana 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ष 2023-24 मे 10th का रोल नंबर ( रोल नंबर से पहले शून्य न लगाएं), मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस आदि जानकारी सही से भरे।
  • जानकारी भरने के बाद प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- प्रतिशत, जन्म दिनांक, जन-आधार नंबर व जन-आधार मेम्बर नम्बर डालकर जन-आधार प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • जन-आधार प्रमाणीकरण सफलता पूर्ण होने के पश्चात निचे दी गई जानकारी जैसे :- विद्यालय का प्रकार, जिला, ब्लॉक, विद्यालय का नाम व खाते का प्रकार आदि जानकारी सही से भरे।
  • अब अपने बैंक की डिटेल जाँच कर फाइनल सेव करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रपत्र प्रिंट या ऐसे सेव कर ले।

Balika Protsahan Yojana 2024 के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से गूगल में शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajshaladarpan.nic सर्च करना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • इस पेज में आपको Balika Protsahan Yojana 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ष 2023-24 मे 12th का रोल नंबर ( रोल नंबर से पहले शून्य न लगाएं), मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस आदि जानकारी सही से भरे।
  • जानकारी भरने के बाद प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- प्रतिशत, जन्म दिनांक, जन-आधार नंबर व जन-आधार मेम्बर नम्बर डालकर जन-आधार प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • जन-आधार प्रमाणीकरण सफलता पूर्ण होने के पश्चात निचे दी गई जानकारी जैसे :- विद्यालय का प्रकार, जिला, ब्लॉक, विद्यालय का नाम व खाते का प्रकार आदि जानकारी सही से भरे।
  • अब अपने बैंक की डिटेल जाँच कर फाइनल सेव करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रपत्र प्रिंट या ऐसे सेव कर ले।

Rajasthan Gargi Puruskar / Balika Protsahan Yojana का  उद्येश्य :-

जैसे की हम लोग जानते है कि राज्य में बहुत सी ऐसी छात्राये है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों से बिलोंग करती है जिस कारण से उनके परिवार वाले उनकी उच्च शिक्षा का आर्थिक बोझ नहीं उठा पाते है एवं बहुत से ऐसे भी लोग है जो लड़का और लड़कियों में भेद भाव रखते है और लड़कियों को उच्च शिक्षा देना उचित नहीं समझते है इन्ही समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने लड़कियों के जीवन स्तर को अच्छा बनाने के लिए राजस्थान गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन स्कीम को शुरू किया था।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना। इस योजना के ज़रिये लड़कियों को परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन के रूप में धनराशि प्रदान की जाती है, जिससे वह अपनी आगामी शिक्षा का खर्च वहन कर सके।

www.insarkariresult.com
Form Fill Up Date01-05-2024 To 31-05-2024
Whats App | Telegram ChannelWhats App | Telegram
Official WebsiteClick Here
All Latest Jobinsarkariresult.com
Exam Syllabus DownloadClick Here

FAQs :-

Q.1 Gargi Puraskar योजना में पुरुस्कार के रूप में कितनी धनराशि दी जाती है?

Ans. Gargi Puraskar & Balika Protsahan योजना के लिए पात्र छात्राओं को माध्यमिक स्तर (10वीं) पर ₹3000 और उच्च माध्यमिक स्तर (12वीं) पर ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

Q.2 Gargi Puraskar & Balika Protsahan योजना 2024 के फॉर्म कब से भरें जाएंगे?

Ans. राजस्थान Gargi Puraskar 2024 के ऑनलाइन फॉर्म 01 मई 2024 से शुरू हो गए है। इच्छुक आवेदक 31 मई 2024 तक अपना फॉर्म भरवा सकते है।

Q.3 Gargi Puraskar & Balika Protsahan Rashi Yojana 2024 Ki Last Date Kya Hai ?

Ans. Gargi Puraskar & Balika Protsahan Rashi Yojana 2024 Ki Last Date 31 मई 2024 निर्धारित की गई है।

---Advertisement---
Kumhar Expert

Related Posts

Leave a comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About