WWW.INSARKARIRESULT.COM

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024-किसानों को अब 50% की बजाए 70% अनुदान, ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च 2024 तक

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024

Rajasthan Tarbandi Yojana: खेतों की सामूहिक तारबंदी के लिए अब सरकार किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देगी। मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना , राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी पर किसानों को 50% अनुदान का प्रावधान था। सरकार के अनुसार आवारा घूम रहे पशु एवं जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए के लिए राज्य सरकार द्वारा कांटेदार तारबंदी के अनुदान में 20% की वृद्धि की है।

पूर्व में अनुदान कम होने के कारण किसान तारबंदी योजना मे इतनी रुचि नहीं दिख रहे थे। अब राज्य सरकार द्वारा 20% अनुदान की वृद्धि के बाद कांटेदार तारबंदी के अनुदान के लिए कुल 70% अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत क्षेत्र में किसानों की पत्रावलियों पर वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी हो जाएगी। राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको तारबंदी योजना, ऑनलाइन आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज तथा इसका लाभ उठाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, इसलिए इस लेख के अंत तक बन रहे।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024

राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी पर किसानों को 50% अनुदान का प्रावधान था। राज्य सरकार द्वारा 20% अनुदान की वृद्धि के बाद कांटेदार तारबंदी के अनुदान के लिए कुल 70% अनुदान दिया जाएगा। तारबंदी योजना 2024 के तहत लघु सीमांत किसान को 48 हजार व अन्य किसानों को 40हजार अनुदान मिलेगा। इसमें कम से कम 400 मीटर तारबंदी जरूरी है।

समूह में 2 या इससे अधिक किसान हों तो कम से कम साढ़े 9 बीघा भूमि के लिए लघु सीमांत किसान को 120 रुपए प्रति मीटर, अन्य किसान को 100 रुपए प्रति मीटर अनुदान दिया जाएगा। इसमें किसानों की संख्या 9 तक हो सकती है। सरकार ने अनुदान में वृद्धि करते हुए सामूहिक तारबंदी पर 10 या अधिक किसानों को 5 हैक्टेयर भूमि एक स्थान पर होने पर प्रत्येक किसान को 400 रनिंग मीटर तारबंदी पर 70 प्रतिशत या अधिकतम 56 हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा। इससे पूर्व में तारबंदी पर 50% अनुदान के रूप में दिया जाता था जिसे अब बढ़कर 70% कर दिया गया है इसलिए सभी किसान इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

Rajasthan Tarbandi Yojana Objective

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों को जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से बचाना है | जैसा की आप सभी लोग जानते ही है की आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया जाता है | जिससे की किसानो को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है | इस समस्या के चलते कृषकों के द्वारा अपने खेतों में तारबंदी की जाती है | परन्तु आर्थिक रुप से कमजोर कृषक अपने खेतों में तारबंदी नहीं कर पाते है |

इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा कृषकों को अपने खेतो को तारबंदी युक्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | जिससे की राज्य के सभी कृषक अपने खेतों को तारबंदी युक्त कर और अपनी फसल को आवारा पशुओं और जानवरों से सुरक्षित कर सके |

Rajasthan Tarbandi Yojana Eligibility Criteria

  • विभाग के अनुसार धार्मिक संस्था, ट्रस्ट, कॉलेज व स्कूल के नाम की भूमि पर यह अनुदान देय नहीं है।
  • यदि किसान पहले से योजना के लाभार्थी है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आपका किस होना जरूरी है तथा किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना भी अनिवार्य है।
  • व्यक्तिगत अनुदान के लिए किसान के पास 1.5 हेक्टेयर भूमि होना जरूरी है।
  • आवेदन के लिए कृषक के पास स्वयं की भूमि हो, लघु सीमांत प्रमाण-पत्र, टोकन की जमाबंदी, नक्शा ड्रेस, जनाधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटो लेकर ई-मित्र के माध्यम से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 Required Documents

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • जमा बंदी की नकल (छ: माह से अधिक पुरानी नहीं हो)
  • बैंक खाते का विवरण
  • आवेदक का मोबाईल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
  • तारबंदी करने पर व्यय हुई राशि के बिल

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया :-

राज्य के कृषक Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 के लिए स्वयं ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी ई – मित्रा केंद्र / CSC केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज ले जाकर  31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

ई – मित्र या CSC केंद्र के माध्यम से आवेदन :-

व्यक्तिगत कृषक / कृषक समूह में सामूहिक रूप से अथवा समूह में से एक कृषक सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र या ई – मित्र केंद्र पर जाकर राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 आवेदन कर सकते है |

कृषक द्वारा स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन :-

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 कृषक ऑनलाइन माध्यम से जनाधार के द्वारा किसान साथी पोर्टल में लॉगिन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकता है | आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरकर आवेदन की ऑनलाइन रसीद भी प्राप्त कर सकते है | कृषक निम्न प्रक्रिया द्वारा स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आवेदक को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट राज किसान पोर्टल पर जाना है |
  • पोर्टल के होम पेज में आपको खेतों की तारबंदी वाले सेशन पर जाना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी और आवेदन करने के लिए एक बटन दिखाई देगा |
  • योजना से सम्बन्धित जानकारी को पढ़कर आवेदन करने के लिया यहाँ क्लिक करें बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आवेदक के जनाधार के द्वारा आपको लॉगिन करना है |
  • अब आपके सामने राज किसान पोर्टल का डेसबॉर्ड ओपन होगा | अब इसमें आपको बाई ओर आवेदन करने के लिए क्लिक करे पर क्लिक करना है |
  • इस नए पेज मै आपको कृषि सब्सिडी सेवाएं वाले सेशन पर जाना है |
  • इस सेशन में आपको Subsidy for Barbed Wire Fencing पेज पर जाना है |
  • अब आपके सामने आवेदन करने के लिए E – Form ओपन होगा, फॉर्म में पूछी गई जानकारी सावधानी से भर व आवश्यक दस्तावेज उपलोड कर फाइनल सेव बटन पर क्लिक करे |
  • अब आवेदन करता अपने आवेदन की रशिद प्राप्त कर सकता है |

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 Importent Links :-

Rajasthan Tarbandi Yojana Form DateStart On
Rajasthan Tarbandi Yojana Online form last date 31 मार्च 2024
Official Portal Linkराज किसान पोर्टल
Officaial WebsiteClick Here
Visit Home PageIn Sarkari Result
Join Whats App ChannelClick Here

Rajasthan Tarbandi Yojana के पैसे कब मिलेंगे?

कृषि अधिकारियों के अनुसार जब किसान अपने खेत में 15-15 फीट की दूरी पर लोहे के एंगल सीमेंट कंक्रीट के पिलर/पत्थर की पट्टियां लगानी होंगी। साथ ही 2 खंभों के बीच 5 तार आड़े व 2 तार क्रॉस में लगाने के बाद तारबंदी कार्य पूर्ण होने पर तार का जीएसटी सहित बिल प्रस्तुत करने पर कृषि पर्यवेक्षक उसका भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके बाद कृषि विभाग से देय अनुदान सीधा किसान के बैंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा।

प्रमुख योजनाएँ
राजस्थान की लखपति दीदी योजना | Click Here
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024|Click Here
राजस्थान गार्गी पुरष्कार योजना |Click Here
राजस्थान पालनहार योजना 2024 |Click Here
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 |Click Here
राजस्थान तारबंदी योजना 2024 |Click Here
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना |Click Here
Pm विश्वकर्मा योजना |Click Here
प्रधान मंत्री आवास योजना |Click Here

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024 Helpline Number

राजस्थान तारबंदी योजना से किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए तथा लाभार्थी कृषक को योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो रही हो तो वह नीचे दिए गए राजस्थान तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • राजस्थान तारबंदी योजना हेल्पलाइन नंबर 01412927047, 18001801551, 9414287733
  • राजस्थान तारबंदी योजना ईमेल– adldir_extension@rediffmail.com Address : 
  • Address– -कक्ष संख्या 238, पंत कृषि भवन, सी-स्कीम, जयपुर – 302 005

 

People also want to know this-

1. तारबंदी योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी…
 
आधार कार्ड
जन आधार कार्ड
जमा बंदी की नकल (छ: माह से अधिक पुरानी नहीं हो)
बैंक खाते का विवरण
आवेदक का मोबाईल नंबर
आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
तारबंदी करने पर व्यय हुई राशि के बिल
 

2. राजस्थान तारबंदी योजना कब शुरू की गई?

राज्य सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना 2023 को शुरू किया है। मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों को जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से बचाना है।

 

3. तारबंदी योजना का पैसा कब मिलेगा?

कृषि अधिकारियों के अनुसार जब किसान अपने खेत में 15-15 फीट की दूरी पर लोहे के एंगल सीमेंट कंक्रीट के पिलर/पत्थर की पट्टियां लगानी होंगी। साथ ही 2 खंभों के बीच 5 तार आड़े व 2 तार क्रॉस में लगाने के बाद तारबंदी कार्य पूर्ण होने पर तार का जीएसटी सहित बिल प्रस्तुत करने पर कृषि पर्यवेक्षक उसका भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके बाद कृषि विभाग से देय अनुदान सीधा किसान के बैंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा।

 

4. तारबंदी योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

 तारबंदी योजना 2024 के तहत लघु सीमांत किसान को 48 हजार व अन्य किसानों को 40हजार अनुदान मिलेगा।

 

5. राजस्थान तारबंदी योजना के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे।

राजस्थान तारबंदी योजना के आवेदन शुरू कर दिए। राजस्थान तारबंदी योजना के ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

Latest Post

latest job